29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीमा पर पुलिस की चौकसी बढ़ी

सतर्कता . मुंगेर निर्मित हथियार की बरामदगी के बाद अलर्ट जारी भोरे : यूपी में एटीएस को मिले हथियारों के जखीरे में शामिल हथियार मुंगेर में बने हैं. कंट्री मेड इन हथियारों की मांग देश के कई राज्यों में है. आतंकी संगठनों के पास भी मुंगेर के बने हथियार बरामद किये जा चुके हैं. इन […]

सतर्कता . मुंगेर निर्मित हथियार की बरामदगी के बाद अलर्ट जारी

भोरे : यूपी में एटीएस को मिले हथियारों के जखीरे में शामिल हथियार मुंगेर में बने हैं. कंट्री मेड इन हथियारों की मांग देश के कई राज्यों में है. आतंकी संगठनों के पास भी मुंगेर के बने हथियार बरामद किये जा चुके हैं. इन सब के बीच सबसे बड़ा सवाल यही है कि आखिर इन हथियारों का जखीरा सड़क मार्ग से कैसे अपने गंतव्य तक पहुंच जाता है. कैसे लग्जरी गाड़ियों में सवार लोग आसानी से हथियारों को लेकर बाहर निकल जाते हैं.
फिलहाल हथियारों की बरामदगी के बाद अलर्ट जारी कर दिया गया है. एटीएस टीम को मिली सफलता के बाद टीम में शामिल सदस्यों को पुरस्कृत करने की घोषणा भी की गयी है. सीमा पर चौकसी भी बढ़ दी गयी है.
मुंगेर निर्मित हथियारों की देश भर में है मांग : देश-दुनिया में योगनगरी के नाम से मशहूर मुंगेर की एक और अलग पहचान भी है. यह पहचान है अवैध हथियारों के निर्माण और तस्करी के कैपिटल सिटी के रूप में. यहां देशी पिस्तौल से लेकर नाइन एमएम पिस्टल तक आसानी से उपलब्ध है. वहीं, आॅर्डर पर कारबाइन, इनसास, स्टेनगन, सेमी आॅटोमेटिक राइफल आदि तैयार कर उपलब्ध करा दिये जाते हैं. मुंगेर में विदेशी हथियार भी उपलब्ध हैं.
नक्सल संगठन से लेकर आतंकवादी संगठन तक मुंगेर का अवैध हथियार पहुंचता है. एनआइए की बिहार इकाई ने मुंगेर के अवैध हथियार तस्करों के हिजबुल मुजाहिद्दीन के नेटवर्क का खुलासा किया था. वर्ष 2007 में मुंगेर में एक युवक रंजीत कुमार पुलिस के हत्थे चढ़ा था. रंजीत के खाते पर दस दिन में मुंबई से 20 लाख रुपये डाले गये थे. मुंबई में पुलिस के हत्थे चढ़े बंसलाल की निशानदेही पर मुंबई पुलिस ने मुंगेर पहुंच कर रंजीत को गिरफ्तार किया था. उस समय बंसलाल ने पुलिस के समक्ष दिये गये स्वीकारोक्ति बयान में कहा कि मुंगेर से मंगायी गयी पिस्टल को वह डी कंपनी के हाथों बेच देता था.
मास्टरमाइंड की तलाश में जुटी एटीएस : मुंगेर से भारी मात्रा में असलहों को मंगानेवाला कौन है, इसकी तलाश में एटीएस टीम जुट गयी है. एटीएस के एसएसपी राजीव सहनी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की जा रही है.
मास्टरमाइंड को भी शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
सोमवार को हथियारों के साथ गिरफ्तार अपराधी व जब्त लग्जरी वाहन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें