25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीसरी आंख रखेगी अस्पताल पर नजर

हथुआ : मामूली बात पर अस्पताल में उपद्रव मचानेवाले उपद्रवियों की अब खैर नहीं है. हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल में तीसरी नजर का पहरा लगा दिया गया है. सीसीटीवी कैमरे से लैस अनुमंडलीय अस्पताल की हर गतिविधि की नजर अस्पताल प्रशासन रख रही है. यहां तक कि अस्पताल में कर्मियों व डाॅक्टरों की मटरगस्ती पर भी […]

हथुआ : मामूली बात पर अस्पताल में उपद्रव मचानेवाले उपद्रवियों की अब खैर नहीं है. हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल में तीसरी नजर का पहरा लगा दिया गया है. सीसीटीवी कैमरे से लैस अनुमंडलीय अस्पताल की हर गतिविधि की नजर अस्पताल प्रशासन रख रही है. यहां तक कि अस्पताल में कर्मियों व डाॅक्टरों की मटरगस्ती पर भी अस्पताल प्रशासन की विशेष नजर रहेगी. इसके लिए इमरजेंसी वार्ड, लेवर वार्ड, ओपीडी सहित अस्पताल के कैंपस व मुख्य गेट पर सीसीटीवी कैमरे लगा कर निगरानी रखी जा रही है. अस्पताल में सुरक्षा गार्ड के अलावा कैमरे की रिकाॅर्डिंग को अस्पताल प्रशासन देख रहा है.

10 अगस्त को बाजार में एक दवा व्यवसायी की हत्या से आक्रोशित लोगों ने अस्पताल में तोड़–फोड़ की थी. यहां तक कि अस्पताल में खड़े दो एंबुलेंस को भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया गया था. इससे अस्पताल को लगभग 10 से 15 लाख रुपये की क्षति हुई थी. अस्पताल प्रशासन के पास फोटो या वीडियो फुटेज नहीं होने के कारण स्थानीय थाने में अज्ञात 100 उपद्रवियों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. इसके बाद अस्पताल में सीसीटीवी कैमरा लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी. अस्पताल में पांच सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. अस्पताल उपाधीक्षक डाॅ उषा किरण वर्मा ने बताया कि अस्पताल में सीसीटीवी कैमरा लग जाने से मरीज, डाॅक्टर, कर्मी की सभी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. किसी भी प्रकार के हंगामे को लेकर अस्पताल प्रशासन सजग हो जा रहा है. संबंधित लोगों पर कैमरे के आधार पर कार्रवाई भी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें