गोपालगंज : सैलरी डे नजदीक आते ही आरबीआइ ने जिले के सभी बैंकों से वेतन खाता का ब्योरा मांगा है और पूछा है कि इसके लिए उन्हें कितने पैसे चाहिए. आरबीआइ की मंशा है कि अगले दस दिनों तक वेतन मद में पैसों की कमी किसी बैंक में नहीं हो, इसके लिए बैंक ने पूरी तैयारी की है. नोटबंदी के बाद यह पहला मौका है कि आरबीआइ ने खुद से बैंकों से इंडेंट मांगा है. नोटबंदी के बाद से इसके पूर्व तक बैंकों की ओर से आरबीआइ को इंडेंट भेजा जाता था, पर आरबीआइ उनकी मांगों को पूरा नहीं कर पाता था.
अब भी यहां पैसों की कमी है. खासकर सौ और पांच सौ के नोटों की. ऐसे में आरबीआइ की पहल पर बैंकों ने तेजी दिखाई है. सभी बैंकों के मेल कर आरबीआइ ने कहा है कि उनकी शाखा में कितने लोगों का वेतन खाता है और किसको कितना वेतन मिल रहा है, इसका ब्योरा उपलब्ध करा दें. अगले दस दिनों तक पर्याप्त पैसे भेजे जायेंगे. इधर बैंकों की ओर से जानकारी देने के साथ सौ-पांच सौ का नोट भेजने की मांग भी की जा रही है.