बरौली : बरौली बाजार में गुरुवार को जमीन पर कब्जा करने के लिए भू-माफियाओं ने खुलेआम पुलिस को चुनौती देते हुए हथियार लहराये. बाउंड्री को क्षतिग्रस्त करने के बाद दो पक्षों में मारपीट हो गयी. हिंसक झड़प से बाजार में अफरा-तफरी मच गयी. पुलिस को मौके पर पहुंच कर कैंप करना पड़ा. पुलिस ने विवादित जमीन पर 144 तथा 107 के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बरौली बाजार कि पायल टॉकिज के समीप कीमती जमीन है.
ओमप्रकाश गुप्ता ने पहले से यहां बाउंड्री कर रखी है. दूसरे पक्ष से ब्यास सिंह ने जमीन पर अपना दावा करते हुए कब्जा करने का प्रयास शुरू कर दिया. गुरुवार को बाउंड्री को तोड़फोड़ करने की सूचना मिलने पर ओमप्रकाश गुप्ता के परिजन भी पहुंचे गये. मना करने पर झड़प शुरू हो गयी. घटना में ओमप्रकाश गुप्ता समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गये. उधर, कुछ लोग हथियार लहराते हुए मौके पर पहुंच गये. पुलिस को स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना दी. बरौली थानाध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद पुलिस बल लेकर घटना स्थल पर पहुंचे. पुलिस की सख्ती के बाद भू-माफिया भाग निकले. मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.