भोरे : बोकारो पुलिस द्वारा मंगलवार को गिरफ्तार अपराधी गुड्डू राय एवं उसके साथियों को पूछताछ के बाद पीआर बांड पर बुधवार को थाने से छोड़ दिया गया. गुड्डू राय से पुलिस ने 24 घंटे तक पूछताछ की. उसके बाद उसे छोड़ दिया गया. बता दें कि गोपालगंज जिले के सेमरावं गांव निवासी अमरेश राय उर्फ गुड्डू राय को झारखंड राज्य की बोकारो सिटी पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया था.
Advertisement
बोकारो पुलिस ने गुड्डू राय को छोड़ा
भोरे : बोकारो पुलिस द्वारा मंगलवार को गिरफ्तार अपराधी गुड्डू राय एवं उसके साथियों को पूछताछ के बाद पीआर बांड पर बुधवार को थाने से छोड़ दिया गया. गुड्डू राय से पुलिस ने 24 घंटे तक पूछताछ की. उसके बाद उसे छोड़ दिया गया. बता दें कि गोपालगंज जिले के सेमरावं गांव निवासी अमरेश राय […]
बोकारो पुलिस को यह गुप्त सूचना मिली थी कि एक इनोवा गाड़ी से गोपालगंज के अपराधी सरगना गुड्डू राय अपने चार साथियों के साथ किसी कांड को अंजाम देने बोकारो आ रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर गुड्डू राय को उसके चार साथियों के साथ सिटी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया. तलाशी के दौरान पुलिस को उसके पास 7.65 एमएम की पिस्टल और उसकी मैगजीन मिली थी. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उससे पूछताछ शुरू की. लगभग 24 घंटे तक उसे हिरासत में रख पूछताछ की गयी. इस दौरान उसके पास से मिले हथियार के लाइसेंस की जांच भी की गयी, जो कि सही पाया गया.
ज्ञात हो कि एक समय में सारण जिले के बनियापुर निवासी मनोरंजन सिंह उर्फ धूमल सिंह गैंग का धनबाद, बोकारो में कमान संभालने वाले गुड्डू राय के ऊपर रंगदारी एवं हत्या का मामला झारखंड में भी दर्ज था. हालांकि वहां दर्ज मामलों में गुड्डू राय को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया गया था. गोपालगंज के विभिन्न थानों में भी उसके खिलाफ कई बड़े आपराधिक मामले दर्ज हैं.
पिस्टल के साथ पकड़ा था, लाइसेंसी निकली पिस्टल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement