ePaper

सरकारी तालाब पर कर लिया कब्जा

22 Dec, 2016 4:13 am
विज्ञापन
सरकारी तालाब पर कर लिया कब्जा

फुलवरिया : सरकारी तालाब पर चार घंटे में मिट्टी भर कर कब्जा कर लिया गया. दो दर्जन ट्रैक्टरों से मिट्टी मंगा कर तालाब के अस्तित्व को मिटा दिया गया. ग्रामीणों के आग्रह के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस उल्टे सूचना देनेवालों को ही फटकार कर वापस चली आयी. उधर प्रभुत्व की बदौलत तालाब को […]

विज्ञापन

फुलवरिया : सरकारी तालाब पर चार घंटे में मिट्टी भर कर कब्जा कर लिया गया. दो दर्जन ट्रैक्टरों से मिट्टी मंगा कर तालाब के अस्तित्व को मिटा दिया गया. ग्रामीणों के आग्रह के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस उल्टे सूचना देनेवालों को ही फटकार कर वापस चली आयी. उधर प्रभुत्व की बदौलत तालाब को भर दिया गया. इस तालाब के भरे जाने से कई लोगों का रास्ता भी बाधित हो गया है. ग्रामीण पुलिस के मूकदर्शक बने रहने से हैरत में थे.

बता दें कि मिश्र पेनुला गांव के उपेंद्र मिश्र, ललू मिश्र, ददन मिश्र पूर्व मुखिया मुनीजी तिवारी एवं अपने कुछ अपराधी किस्म के लोगों के साथ हरवे हथियार से लैश होकर बुधवार को गांव के सार्वजनिक तालाब जो सरकारी जमीन में स्थित है उस पर मिट्टी भर कर कब्जा जमाना शुरू कर दिया. इस तालाब को भरने से रोकने के लिए इसी गांव के बलराम मिश्र के द्वारा सारण आयुक्त के समक्ष अपील की गयी है. इस पर आयुक्त ने यथा स्थिति बनाये रखने का आदेश जारी किया है.

आयुक्त के आदेश के बाद पूर्व मुखिया मुनीजी तिवारी ने स्थानीय प्रशासन को मैनेज कर तालाब को चार घंटा में भरवा दिया. ग्रामीणों ने जब इसकी सूचना फुलवरिया सीओ, थानाध्यक्ष को दी तो तीन घंटे बाद पुलिस पहुंची और स्थिति को देख कर लौट गयी. इस संबंध में हथुआ के एसडीओ प्रमोद राम से संपर्क किया गया तो उन्होंने तत्काल इस मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है.

विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar