सरगना माना देवी गिरफ्तार
गोपालगंज : खजूरबानी शराबकांड की मुख्य सरगना को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के हत्थे चढ़ी माना देवी से पुलिस ने कड़ी पूछताछ की. पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारी मिली है. पुलिस फिलहाल कुछ भी बताने से परहेज कर रही है. बता दें कि खजूरबानी शराबकांड में हरखुआ की रहनेवाली माना देवी की संपत्ति […]
गोपालगंज : खजूरबानी शराबकांड की मुख्य सरगना को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के हत्थे चढ़ी माना देवी से पुलिस ने कड़ी पूछताछ की. पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारी मिली है. पुलिस फिलहाल कुछ भी बताने से परहेज कर रही है. बता दें कि खजूरबानी शराबकांड में हरखुआ की रहनेवाली माना देवी की संपत्ति कुर्क करने के लिए पुलिस की टीम पहुंची. पुलिस को देखते ही वह भागने लगी. पुलिस की नजर उस पर पड़ी और पीछा कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
माना देवी और सीवान के जामो बाजार थाना क्षेत्र के जलालपुर रूपेश शुक्ला उर्फ पंडित पिछले कई वर्षों से शराब के अवैध कारोबार को संचालित कर रहे थे. माना देवी का नेटवर्क खजूरबानी तक जुड़ा हुआ था. नगीना पासी के बयान के बाद माना देवी को पुलिस ने इस कांड में आरोपित किया है. माना देवी के द्वारा किये गये खुलासे के बाद पुलिस की टीम कार्रवाई में जुटी है. उधर, फरार आरोपितों की संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई चल रही है. ध्यान रहे कि खजूरबानी में शराब पीने से 21 लोगों की मौत तथा पांच अन्य बीमार हुए थे. इस कांड ने समाज को झकझोर कर रख दिया था. रूपेश शुक्ला की गिरफ्तारी पुलिस के लिए अब भी चुनौती बनी हुई है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










