पंचदेवरी : कटेया थाना क्षेत्र के भोरे-कटेया पथ पर बहन के घर जा रहे बाइक सवार भाइयों पर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया गया. घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में लाया गया. घटना के बाद तनाव दो पक्षों के बीच उत्पन्न हो गया. हालांकि सूचना मिलते ही अधिकारियों ने मौके पर पहुंच […]
पंचदेवरी : कटेया थाना क्षेत्र के भोरे-कटेया पथ पर बहन के घर जा रहे बाइक सवार भाइयों पर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया गया. घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में लाया गया. घटना के बाद तनाव दो पक्षों के बीच उत्पन्न हो गया. हालांकि सूचना मिलते ही अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को शांत करा दिया.
घायल दोनों युवकों की हालत चिकित्सक ने खतरे से बाहर बतायी है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कटेया थाना क्षेत्र के मंझरिया गांव के निवासी दलदल साह व देवेश पांडेय बहन के घर बाइक से जा रहे थे.
मंझरिया कब्रिस्तान के पास पहुंचते ही बाइक सवार भाइयों पर जुलूस में शामिल कुछ लोगों ने हमला कर दिया. लाठी-डंडे के हमले से दोनों घायल हो गये. आसपास के लोगों ने घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में पहुंचाया. उधर, घटना की खबर मिलते ही हथुआ एसडीएम प्रमोद राम, एसडीपीओ मो. इम्तियाज,
हथुआ के पुलिस इंस्पेक्टर रामसेवक यादव, कटेया के प्रभारी थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गये. पुलिस अधिकारियों ने स्थिति पर तत्काल नियंत्रण पा लिया.
एसडीएम ने लोगों को समझा-बुझा कर शांति के बीच जुलूस संपन्न कराया. वहीं पुलिस की टीम घटनास्थल पर देर शाम तक कैंप की हुई थी. इस संबंध में पुलिस अधिकारियों ने पीड़ित के परिजनों को दोषियों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. वहीं जुलूस में शामिल हमलावरों की पहचान भी करने का दावा घायलों ने किया है. पुलिस आरोपितों की तलाश में कार्रवाई शुरू कर दी है.
घायलों की हालत गंभीर, निजी अस्पताल में कराया गया भरती
घटना के बाद तनाव, मौके पर पहुंचे एसडीएम व एसडीपीओ
कटेया थाना क्षेत्र के मंझरिया गांव के पास हुई घटना से तनाव