सीएस की कड़ी फटकार के बाद खुली अलमारी
Advertisement
अस्पताल में मरीजों को मिला कंबल
सीएस की कड़ी फटकार के बाद खुली अलमारी गोपालगंज : सदर अस्पताल का महिला वार्ड. सोमवार की शाम पांच बजे थे. नर्स लाल रंग का कंबल लेकर मरीजों को देने के लिए पहुंची. कंबल मिलते ही मरीज नीलू ने कहा कि थैंक्स प्रभात खबर. नीलू ने धन्यवाद देते हुए कहा कि अखबार ने मरीजों की […]
गोपालगंज : सदर अस्पताल का महिला वार्ड. सोमवार की शाम पांच बजे थे. नर्स लाल रंग का कंबल लेकर मरीजों को देने के लिए पहुंची. कंबल मिलते ही मरीज नीलू ने कहा कि थैंक्स प्रभात खबर. नीलू ने धन्यवाद देते हुए कहा कि अखबार ने मरीजों की पीड़ा को नहीं उजागर किया होता तो ठंड का सामना करना पड़ता.
अस्पताल में भरती मरीजों को शीतलहर के बीच कंबल मिलते ही चेहरे पर राहत और उम्मीद देखने को मिला. प्रभात खबर ने पांच दिसंबर के अंक में ‘सर्द हवा से मरीज हो रहे बेहाल’ शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था जिसे गंभीरता से लेते हुए सिविल सर्जन डॉ मधेश्वर प्रसाद शर्मा ने स्टोर के कर्मियों को जम कर फटकार लगायी तथा तत्काल कंबल मरीजों के बीच वितरित करने का निर्देश दिया. सीएस के कड़े रुख के बाद अस्पताल उपाधीक्षक पीसी प्रभात पहुंचे और अलमारी में बंद कर कंबल को एक-एक मरीजों के बीच उपलब्ध कराया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement