गोपालगंज : चर्चित शिक्षिका सबीना खातून हत्याकांड की जांच में पुलिस की सुस्ती होने पर परिजनों ने राष्ट्रीय महिला आयोग में गुहार लगायी है. मुख्यमंत्री और पुलिस महानिरीक्षक, पटना को भी फैक्स भेज कर परिजनों ने न्याय की गुहार लगायी है. फरार आरोपितों पर कार्रवाई करने की मांग की गयी है. शिक्षिका की हत्या में आरोपित पति व ससुर जेल में हैं,
जबकि शिक्षिका ननद व तीन अन्य फरार हैं. शिक्षा विभाग आरोपित शिक्षक पति व शिक्षिका ननद को सस्पेंड पहले ही कर चुका है. थावे थाना क्षेत्र के पिठौरी गांव के मो शरीफ की पुत्री सबीना खातून की शादी इसी वर्ष 26 फरवरी को कुचायकोट थाना क्षेत्र के बरनैया बीसा गांव के शिक्षक हारून रसीद के साथ की थी. शादी के बाद शहर के चिराईघर के समीप किराये के मकान में रहते थे.

