विजयीपुर. स्थानीय थाना क्षेत्र के सुखलाल छापर गांव में पुलिस ने छापेमारी कर 90 बोतल देसी शराब बरामद की. एसआइ अजय कुमार मुसेहरी बाजार में गश्ती के दौरान गुप्त सूचना मिली कि गांव में शराब की बिक्री हो रही है. सूचना मिलते ही पुलिस टीम के साथ एसआइ ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सुखलाल छापर में छापेमारी की. पुलिस को देखते ही आरोपित जितेंद्र नट फरार हो गया. हालांकि, मौके से एक सूती बोरे में रखी 500 एमएल की 90 बोतल देसी शराब बरामद की गयी. पुलिस ने शराब को जब्त करते हुए जितेंद्र नट के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है. वहीं उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

