कटेया (गोपालगंज) : कटेया थाना क्षेत्र के मेहिया गांव में शनिवार की सुबह घात लगा कर बैठे अपराधियों ने युवक को गोली मार दी. गोली लगने से युवक वहीं अचेत हो कर गिर पड़ा. उसे मरा हुआ समझ कर अपराधी भाग निकले. बाद में ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को देने के साथ ही घायल युवक को कटेया रेफरल अस्पताल पहुंचाया.
वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने गोरखपुर रेफर कर दिया. पुलिस युवक के बयान पर पूर्व सरपंच सहित चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के बैरियां टोला मेहियां गांव निवासी चंद्रकेतु मिश्र का पुत्र प्रदीप मिश्र (24 वर्ष) शनिवार की सुबह लगभग सात बजे शौच के लिए गांव के बाहर गया था. थोड़ी देर बाद ही पहले से घात लगाये अपराधियों ने उसे गोली मार दी.
यह संयोग था कि हमलावरों का निशाना चुक गया और गोली प्रदीप के जांघ को चीरते हुए निकल गयी. गोली की आवाज सुन कर आस पास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े. लोगों को आता देख हमलावर वहां से भाग निकले. घायल के चाचा संतोष मिश्र ने बताया कि प्रदीप बाहर रह कर नौकरी करता था. शुक्रवार की शाम ही गांव आया था.