गोपालगंज : जजर्र तार और बिजली कंपनी की लापरवाही से यहां मौत का सिलसिला जारी है. विद्युत तार की चपेट में आने से जिले में प्रतिमाह किसी-न-किसी की जान चली जाती है.
बैकुंठपुर प्रखंड के बामो गांव में करेंट लगने से एक युवक की जान चली गयी. बताया जाता है कि बामो गांव के दीनानाथ सिंह का 16 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार बुधवार को गांव के एक मैदान में क्रिकेट खेल रहा था. खेलने के क्रम में गेंद जाकर छप्पर पर अटक गया. जब युवक छप्पर पर गेंद लाने गया तो वहां पहले से टूट कर लटक रहा विद्युत तार की चपेट में आ गया. वहां टूटे तार में करंट था.
युवक को बेहोशी की हालत में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बैकुंठपुर पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर पर अस्पताल परिसर में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. स्थानीय लोगों का कहना था कि बिजली कंपनी की लापरवाही के कारण इस तरह की घटना हुई. इधर बेटे की मौत से दीनानाथ सिंह के परिवार में चीत्कार मच गया. इस मौत से पूरा गांव स्तब्ध था.