गोपालगंज : उचकागांव थाने के पांडेय मथौली गांव के एक व्यक्ति से मारपीट की गयी है. घटना को लेकर पीड़ित द्वारा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.पीड़ित ने पुलिस को बताया है कि जब वह अपनी दुकान से लौट कर आ रहा था, इसी दौरान संदीप कुमार, कुलदीप कुमार सहित आधा दर्जन लोगों ने उसपर हमला कर दिया,
जिससे वह घायल हो गया. घायल कसिस उपाध्याय के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. इधर, एसएस बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने एसपी के आदेश पर प्राथमिकी दर्ज की है. प्राचार्या आशा देवी ने बताया कि 26 अगस्त को चोरी हुई थी. नगर थाने में लिखित शिकायत की गयी, लेकिन प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा सकी. एसपी के आदेश पर प्राथमिकी दर्ज की गयी.