विधायक करेंगे योजनाआें का चयन
Advertisement
ग्रामीण इलाकों में बनेंगे पुल, घटेंगी दूरियां
विधायक करेंगे योजनाआें का चयन गोपालगंज : अब ग्रामीण इलाकों में पुल का निर्माण कराया जायेगा, ताकि दो गांवों की दूरियां कम हो सके. इसको लेकर बुधवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में सूबे के कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री शिवचंद्र राम ने बैठक की. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री सेतु योजना के कार्यों की […]
गोपालगंज : अब ग्रामीण इलाकों में पुल का निर्माण कराया जायेगा, ताकि दो गांवों की दूरियां कम हो सके. इसको लेकर बुधवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में सूबे के कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री शिवचंद्र राम ने बैठक की. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री सेतु योजना के कार्यों की गहन समीक्षा की. उन्होंने कहा कि अब ग्रामीण इलाकों में पुल का निर्माण कराया जायेगा. इसको लेकर जिले के सभी विधायकों से पुल की योजनाओं का चयन कर सूची की मांग की गयी है,
ताकि एक गांव से दूसरे गांव के बीच में पुल का निर्माण करा कर गांवों की दूरियों को कम किया जा सके. योजनाओं की सूची आने के बाद उसकी प्राथमिकता तय की जायेगी. फिर प्राक्कलन तैयार कराया जायेगा. इसके बाद अनुमोदन के लिए विभाग को भेजा जायेगा. अनुमोदन और आवंटन मिलने के साथ ही पुल निर्माण का कार्य पूरा किया जायेगा.
उन्होंने बताया कि वर्ष 2006-07 से लेकर वर्ष 2016-17 तक 23 करोड़ 69 लाख 58 हजार की मांग विभाग से की गयी, जिसमें 22 करोड़ 50 लाख 19 हजार का आवंटन मिला. 20 करोड़ 29 लाख 035 हजार की राशि निर्माण कार्य के लिए विमुक्त कर दी गयी, जबकि दो करोड़ 20 लाख 84 हजार की राशि उपलब्ध है, जिसे अगले आवंटन के साथ जोड़ते हुए योजनाओं का काम पूरा कराया जायेगा. अब तक 124 योजनाओं को लिया गया था, जिनमें से 116 पुलों का निर्माण पूरा किया जा चुका है.
आठ पुलों का निर्माण भूमि विवाद के कारण लंबित है. स्थानीय विधायक व इंजीनियर स्पॉट की जांच कर भूमि विवाद का निबटारा करते हुए पुल निर्माण का कार्य पूरा करायेंगे. इस मौके पर डीएम राहुल कुमार, उपविकास आयुक्त दयानंद मिश्र, जिला योजना पदाधिकारी विंदेश्वर राम, एसडीसी शंभुनाथ सहित विभिन्न विभागों के अभियंता मौजूद थे.
बैठक में उपस्थित अधिकारी.
आवंटन मिलते ही शुरू होगा निर्माण काम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement