उद्घाटन करते अष्टम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश शोभाकांत मिश्रा.
Advertisement
नेशनल लोक अदालत में 47 आपराधिक वाद हुए निष्पादित
उद्घाटन करते अष्टम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश शोभाकांत मिश्रा. गोपालगंज : जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से व्यवहार न्यायालय परिसर में रविवार को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया. लोक अदालत का उद्घाटन अष्टम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश शोभाकांत मिश्रा ने दीप प्रज्वलित कर किया. उद्घाटन के मौके पर एडीजे अष्टम […]
गोपालगंज : जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से व्यवहार न्यायालय परिसर में रविवार को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया. लोक अदालत का उद्घाटन अष्टम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश शोभाकांत मिश्रा ने दीप प्रज्वलित कर किया. उद्घाटन के मौके पर एडीजे अष्टम शोभाकांत मिश्रा ने कहा कि लोक अदालत सबके लिए न्याय देती है. आपसी समझौते के आधार पर निष्पादित किये गये मामलों में किसी पक्ष की हार और जीत नहीं होती.
लोक अदालत में निष्पादित किये गये मामलों की अपील कोई नहीं कर सकता. नेशनल लोक अदालत में आपसी समझौते-सुलह के आधार पर 47 आपराधिक वाद का निष्पादन किया गया. वादों के निष्पादन में सुलहनीय राशि के रूप में 84840 रुपये की प्राप्ति हुई. मौके पर न्यायिक मजिस्ट्रेट अमित कुमार पांडेय, सब जज बीके सिंह, विपिन बिहारी राय, मुख्य लोक अभियोजक देववंश गिरि, लोक अदालत के सदस्य विपिन बिहारी श्रीवास्तव, राजीव आदि न्यायिक पदाधिकारी व अधिवक्ता मौजूद थे.
व्यवहार न्यायालय परिसर में आयोजित हुई लोक अदालत
एडीजे अष्टम ने किया लोक अदालत कार्यक्रम का उद्घाटन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement