गोपालगंज : मोबाइल दुकान पर तेज आवाज में अश्लील गीत बजाने का विरोध करने पर दलित पति – पत्नी को मारपीट कर घायल कर दिया गया. घायल दंपती का इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया गया. पुलिस ने इस मामले को लेकर पीड़ित युवक के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जादोपुर थाने के विशुनपुर बाजार में बुलेट तुरहा की मोबाइल दुकान है. दुकान पर अश्लील गीत बजा रहा था, जिसे सुन कर जियन मुसहर का पुत्र बिरेश मुसहर ने विरोध कर शिकायत किया. अश्लील गीत बजाने का विरोध करने पर दुकानदार ने अपने साथियों के साथ मिल कर बिरेश की पिटाई कर दी.
पति को बचाने पहुंची पत्नी चिंता देवी को भी मारपीट कर घायल कर दिया गया. बिरेश के पिता जियन मुसहर ने एसटी-एससी थाने में आठ लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने कांड अंकित करने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है. इधर, उचकागांव थाना क्षेत्र के जमसड़ी गांव में भूमि विवाद को लेकर कुछ लोगों ने मारपीट कर पति-पत्नी को घायल कर दिया. घायल सुभावती देवी को बचाने आये पति प्रभुनाथ शर्मा को भी घायल कर दिया गया.