Advertisement
बिना इलाज लौटे मरीज
परेशानी. डॉक्टरों की हड़ताल से आये मरीजों को हुई परेशानी गोपालगंज : सदर अस्पताल में डॉक्टरों की हड़ताल से इलाज कराने आये मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. सर्दी-बुखार, खांसी आदि बीमारियों से ग्रसित मरीजों को इलाज कराये बिना लौटना पड़ा. हड़ताल के कारण मरीजों का इलाज के साथ जांच और दवा वितरण केंद्र […]
परेशानी. डॉक्टरों की हड़ताल से आये मरीजों को हुई परेशानी
गोपालगंज : सदर अस्पताल में डॉक्टरों की हड़ताल से इलाज कराने आये मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. सर्दी-बुखार, खांसी आदि बीमारियों से ग्रसित मरीजों को इलाज कराये बिना लौटना पड़ा.
हड़ताल के कारण मरीजों का इलाज के साथ जांच और दवा वितरण केंद्र प्रभावित रहा. स्त्री एवं प्रसूति रोग से संबंधित मरीजों को सबसे अधिक परेशानी का सामना करना पड़ा. ओपीडी में हर रोज करीब पांच सौ मरीजों का इलाज होता है. शुक्रवार को दिन के 11 बजे के बाद डॉक्टरों ने स्वास्थ्य सेवा को ठप कर दिया. हड़ताल पर जाने के बाद डॉक्टर सुरक्षा की मांग करने लगे. सदर अस्पताल परिसर में डॉक्टरों के साथ आये दिन हो रही घटना को लेकर मंथन किया गया. डॉक्टरों ने बैठक करने के बाद सिविल सर्जन डॉ मधेश्वर प्रसाद शर्मा को घटना से संबंधित आवेदन सौंपा. उधर, नगर थानाध्यक्ष संतोष कुमार के साथ सैप के जवान शाम तक सदर अस्पताल परिसर में मुस्तैद दिखे.
घटना को लेकर देर शाम तक नगर थाने में डॉक्टरों की ओर से प्राथमिकी के लिए लिखित शिकायत नहीं की गयी थी. ध्रुप सागर गांव से बच्चे को लेकर इलाज कराने आयी उषा देवी हड़ताल से परेशानी दिखी. महिला ने बताया कि परची कटाने के बाद दो घंटे तक डॉक्टर से दिखाने के लिए कतार में खड़ा रहना पड़ा. बाद में पता चला की डॉक्टर हड़ताल में चले गये हैं.
उषा देवी
भोरे के भरपटिया गांव से इलाज कराने आयी जगमति देवी को कालाजार की रिपोर्ट दिखानी थी. महिला ने बताया कि दो दिनों से डॉक्टर नहीं मिल रहे थे. शुक्रवार को डॉक्टर साहब चैंबर में बैठे थे. दिखाने की बारी आयी तो हड़ताल पर चले गये.
जगमति देवी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement