29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भड़काऊ पोस्ट करनेवालों को जेल

नवादा-जगीरी टोला में पूरे दिन गश्त करती रही पुलिस युवक के पिता से भी पुलिस ने की पूछताछ गोपालगंज : सोशल साइट पर भड़काऊ पोस्ट करनेवाले युवक को पुलिस ने गुरुवार को जेल भेज दिया. पुलिस ने उस पर गंभीर धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है. जादोपुर थाना क्षेत्र के जगीरी टोला के रहनेवाले […]

नवादा-जगीरी टोला में पूरे दिन गश्त करती रही पुलिस

युवक के पिता से भी पुलिस ने की पूछताछ
गोपालगंज : सोशल साइट पर भड़काऊ पोस्ट करनेवाले युवक को पुलिस ने गुरुवार को जेल भेज दिया. पुलिस ने उस पर गंभीर धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है. जादोपुर थाना क्षेत्र के जगीरी टोला के रहनेवाले सलामत अंसारी के बेटे मो अली ने सोशल साइट पर आपत्तिजनक कमेंट किया था. पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. पिता नवादा मोड़ पर साइकिल बनाने का काम करते हैं. पुलिस ने गुरुवार को उसके पिता से भी पूछताछ की है.
ठप रही इंटरनेट सेवा : मामले की नजाकत को देखते हुए जिला प्रशासन ने गुरुवार को इंटरनेट सेवा दोपहर के दो बजे तक रोकने का आदेश दिया गया था, लेकिन यह शाम तक चालू नहीं हो सकी थी. बीएसएनएल की ब्राॅडबैंड सेवा पिछले 20 दिनों से ठप है. इंटरनेट सेवा ठप होने से लोगों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा.
समाज में उपद्रव फैलाने की रची गयी थी साजिश
हर पोस्ट पर है साइबर सेल की नजर
आप सोशल साइट से जुड़े हैं, तो सावधान हो जाएं, सोशल साइट के हर पोस्ट पर पुलिस के साइबर सेल की नजर है. किसी भी तरह के पोस्ट करने के पहले आश्वस्त हो लें कि इस पोस्ट से समाज को किसी तरह की क्षति नहीं होगी. आपके पोस्ट से किसी को भी ठेस न पहुंचे इसका ख्याल रखा जाये. साइबर सेल की नजर वैसे लोगों पर है, जो सोशल साइट इंटरनेट, ट्विटर, व्हाट्सएप, मैसेंजर, इ-मेल, इमो से जुड़े हुए हैं. इसकी विधिवत मॉनीटरिंग खुद एसपी कर रहे हैं.
खुफिया एजेंसी साक्ष्य जुटाने में जुटी
सोशल साइट पर भड़काऊ पोस्ट के पीछे के सच को खुफिया एजेंसियां खंगालने में जुट गयी हैं. खुफिया एजेंसियों को शक है कि माहौल को बिगाड़ कर अस्थिरता पैदा करने की मंसा हो सकती है. इसको लेकर एजेंसियों के कान खड़े हो गये हैं. खुफिया सूत्रों की मानें, तो देश विरोधी ताकतों की साजिश से इनकार नहीं किया जा सकता है. जिस प्रकार छपरा में माहौल को बिगाड़ा गया उसे दोहराने की तैयारी गोपालगंज में की गयी थी. डीएम राहुल कुमार और एसपी रवि रंजन कुमार ने इसे गंभीरता से लेकर त्वरित कार्रवाई कर माहौल को बिगड़ने से बचा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें