Advertisement
एसटीएफ ने देवरिया व गोरखपुर में की छापेमारी
हथुआ : एसटीएफ की टीम ने शनिवार को सरवर हत्याकांड में यूपी के गोरखपुर और देवरिया में छापेमारी की है. छापेमारी देर रात तक जारी रही. पुलिस हत्यारों के करीब पहुंच चुकी है. पुलिस कप्तान रविरंजन कुमार ने बताया कि जल्द ही कांड का खुलासा हो जायेगा. कई लोगों से पूछताछ की जा रही है. […]
हथुआ : एसटीएफ की टीम ने शनिवार को सरवर हत्याकांड में यूपी के गोरखपुर और देवरिया में छापेमारी की है. छापेमारी देर रात तक जारी रही. पुलिस हत्यारों के करीब पहुंच चुकी है. पुलिस कप्तान रविरंजन कुमार ने बताया कि जल्द ही कांड का खुलासा हो जायेगा. कई लोगों से पूछताछ की जा रही है. हत्याकांड को लेकर पुलिस की अलग-अलग चार टीम छापेमारी में जुटी है. पुलिस ने दवा कारोबारी सरवर अंसारी से मिलने-जुलने वालों से भी पूछताछ की है.
घटना के दिन मौके पर मौजूद चार लोगों से पुलिस ने घटना के बारे में पूछताछ की. उन्होंने हिरासत में लिये गये संदिग्धों को पहचान भी करायी, लेकिन पुलिस को अभी कुछ बताने से इनकार कर रही है. कई अन्य लोगों से भी पूछताछ की तैयारी चल रही है. पुलिस का दावा है कि कांड का खुलासा काफी चौंकानेवाला हो सकता है. पुलिस मोबाइल के नेटवर्क को भी खंगाल रही है. ध्यान रहे कि बुधवार को हथुआ बाजार के शनिचरा बाबा स्थित दवा व्यवसायी सरवर अंसारी की गोली मार कर हुई हत्या का खुलासा चौथे दिन अाधिकारिक तौर पर पुलिस नहीं कर पायी है.
हालांकि पुलिस अभी तक नौ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. उधर, चार दिन बीत जाने के बाद भी हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होने से परिजन दहशत में हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement