गोपालगंज : बाढ़पीड़ितों की सूची बनाने में सीआइ और कर्मचारी द्वारा रिश्वत की मांग की गयी. विरोध करने पर ग्रामीण को ढकेल कर घायल कर दिया गया. उक्त मामले में जब थाने ने सुनवाई नहीं की, तो पीड़ित ने न्यायालय में मुकदमा दाखिल किया. बरौली थाने के मोहदीपुर पकड़िया में बाढ़पीड़ितों की सूची बनाने के लिए सीआइ राजकिशोर कुमार वर्मा, कर्मचारी लक्ष्मी नारायण सिंह, भाग नारायण सिंह और श्याम किशोर सिंह गये थे.
सूची बनाने के लिए उक्त लोगों ने पांच सौ रुपये प्रति व्यक्ति की मांग की. इसका विरोध रामरतन रावत ने किया, तो कर्मचारी और सीआइ ने उसे धक्का दे दिया, जिससे वह गिर गया. इस मामले में रामरतन रावत ने सभी कर्मचारियों पर मुकदमा दर्ज कराते हुए न्याय की गुहार लगायी है.