दुस्साहस. अरार चौक पर जमीन कब्जाने के दौरान गरजीं बंदूकें, गोलीबारी से मची अफरातफरी
Advertisement
पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार
दुस्साहस. अरार चौक पर जमीन कब्जाने के दौरान गरजीं बंदूकें, गोलीबारी से मची अफरातफरी गोपालगंज : अरार चौक पर जमीन को कब्जा करने से रोकने पर फायरिंग की गयी. फायरिंग से चौक पर अफरातफरी मच गयी. लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया. सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस ने सब इंस्पेक्टर अमित […]
गोपालगंज : अरार चौक पर जमीन को कब्जा करने से रोकने पर फायरिंग की गयी. फायरिंग से चौक पर अफरातफरी मच गयी. लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया. सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस ने सब इंस्पेक्टर अमित कुमार के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर तीन लोगों को लाइसेंसी बंदूक और खोखे के साथ गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस इस मामले की जांच में जुट गयी है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि माझा थाना क्षेत्र के भोजपुरवा गांव के रहनेवाले नारायण नाथ तिवारी की जमीन पर उनके पड़ोसी ध्रुपनाथ तिवारी एवं उनके लोगों के बीच वर्षों से नगर थाना क्षेत्र के आरार चौक स्थित जमीन को लेकर विवाद था. ध्रुपनाथ तिवारी के लोग उनके हिस्से की जमीन पर नजर लगाये हुए थे. इस बीच मंगलवार की सुबह नारायण नाथ तिवारी की जमीन पर कब्जा करने के लिए ध्रुपनाथ तिवारी और उनके लोग पूजा कराने लगे. पिलर ढालने के लिए नींव खोदने लगे. इसकी सूचना जब नारायण नाथ तिवारी की पत्नी विंध्याचल देवी तथा उनकी विधवा बहू धनजीता देवी को जब
मिली, तो वे लोग विरोध करने लगे. धनजीता देवी ने नगर थाने को इसकी सूचना दी. पुलिस अभी जाती कि इससे पहले फायरिंग कर महिलाओं को दौड़ा कर भगाने लगे. फायरिंग से आसपास में भगदड़ मच गयी. इतने में मौके पर पुलिस पहुंच गयी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ध्रुपनाथ तिवारी, विजयनाथ तिवारी, मुन्ना नाथ तिवारी को बंदूक के साथ गिरफ्तार किया. ध्रुपनाथ तिवारी इस जमीन को अपना बता रहे थे.
रद्द होगा बंदूक का लाइसेंस
जब्त बंदूक के लाइसेंस को पुलिस रद्द करने की कार्रवाई में जुट गयी है. पुलिस का मानना है कि भूमि कब्जाने के लिए जान-बूझ कर लाइसेंसी बंदुक से फायरिंग कर दहशत फैलायी गयी है. लाइसेंस आत्मसुरक्षार्थ दिया गया था. लाइसेंस को रद्द करने के लिए डीएम को रिपोर्ट भेजी जायेगी.
वर्षों से चल रहा विवाद
नारायण नाथ तिवारी के हिस्से की जिस जमीन को लेकर फायरिंग हुई वह करोड़ों की है. इस जमीन पर पहले से भू-माफियाओं की नजर है. इस बीच नारायण नाथ तिवारी के बुजुर्ग होने के बाद उनका बेटा सुरेंद्र नाथ तिवारी की मौत एक साल पूर्व कैंसर की बीमारी से हो गयी. बेटा रितिक और अनुज को लेकर उनकी पत्नी धनजीता देवी अपने सास-ससुर को लेकर किसी तरह जीवन यापन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement