छह अंचलों में संचालित हो रहे 10 राहत शिविर
BREAKING NEWS
राहत शिविरों में भोजन, तो पशुओं को मिल रहा चारा
छह अंचलों में संचालित हो रहे 10 राहत शिविर गोपालगंज : जिला प्रशासन ने बाढ़पीड़ितों के बीच भोजन मुहैया कराना शुरू कर दिया है. पशुओं के लिए चारा भी मुहैया कराया जा रहा है. डीएम राहुल कुमार ने बताया कि छह अंचलों में 10 बाढ़ राहत शिविर संचालित हो रहे हैं. दोनों समय के भोजन […]
गोपालगंज : जिला प्रशासन ने बाढ़पीड़ितों के बीच भोजन मुहैया कराना शुरू कर दिया है. पशुओं के लिए चारा भी मुहैया कराया जा रहा है. डीएम राहुल कुमार ने बताया कि छह अंचलों में 10 बाढ़ राहत शिविर संचालित हो रहे हैं. दोनों समय के भोजन एवं शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की गयी है. प्रत्येक दिन लगभग 1950 व्यक्तियों का भोजन राहत शिविर मेें बन रहा है. वहीं, पशुओं के लिए अब तक 20455 किलो चारे का वितरण भी किया जा चुका है.
शिविर में रहने के लिए टेंट व रोशनी के लिए जेनेरेट की भी व्यवस्था की गयी है. कैंप पर डीएम के अलावा जिले के वरीय पदाधिकारियों के साथ-साथ स्थानीय पदाधिकारी भी नजर रख रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement