Advertisement
जल स्तर बढ़ा, रिंग बांध पर बढ़ा दबाव
बरौली : गंडक के जल स्तर में लगातार वृद्धि होने के बाद कई इलाके पानी की चपेट में हैं, वही रिंग बांध पर दबाव बढ़ गया है. गांवों में पानी फैलने से ग्रामीणों में जहां अफरातफरी है, वहीं कई अपना सामान समेट कर ऊंचे स्थान की ओर कूच कर रहे हैं. सोमवार को सलेमपुर स्थित […]
बरौली : गंडक के जल स्तर में लगातार वृद्धि होने के बाद कई इलाके पानी की चपेट में हैं, वही रिंग बांध पर दबाव बढ़ गया है. गांवों में पानी फैलने से ग्रामीणों में जहां अफरातफरी है, वहीं कई अपना सामान समेट कर ऊंचे स्थान की ओर कूच कर रहे हैं. सोमवार को सलेमपुर स्थित जमींदारी बांध पर पानी ओवर टॉप कर गया. वहीं तटबंध के भीतरी इलाके के गांव पूरी तरह से पानी से घिर चुके हैं. कई गांवों में आने-जाने का रास्ता बंद हो चुका है.
सलेमपुर, हसनपुर, सलेहपुर, बंजरिया, रमपुरवां, टंडसपुर सहित एक दर्जन गांवों में पानी फैल चुका है. पानी फैलने के बाद जन जीवन पूरी तरह अस्त – व्यस्त है. वहीं, गंडक के जल स्तर में लगातार वृद्धि जारी है. यदि गंडक ने अपना कटावी तांडव मचाया, तो तबाही मचनी तय है. हालांकि मुख्य बांध अभी पूरी तरह से सुरक्षित है.
ग्रामीण कर रहे पलायन
घरों में पानी घुसने के बाद ग्रामीणों का पलायन जारी है. कई परिवार तटबंध एवं ऊंचे स्थानों पर शरण लिये हुए हैं. गांव से लोगों का अपना सामान समेट कर पलायन करना जारी है. वहीं कई घरों में चूल्हे – चौके बंद पड़े हुए हैं. फिलहाल इस समस्या से बचने का लोगों के पास कोई उपाय नहीं सूझ रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement