कुचायकोट (गोपालगंज) : सासामुसा के समीप हाइवे पर कांवरियों से भरी बस ने कोल्ड स्टोर कर्मी को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. इसके बाद लोग उग्र हो गये और हाइवे को जाम कर हंगामा किया. लोगों ने बसचालक को पकड़ कर पीटा और तोड़फोड़ कर बस को क्षतिग्रस्त कर दिया. हालांकि, पुलिस ने चालक को अपने कब्जे में ले लिया तथा वाहन को जब्त कर लिया. घटना की सूचना मिलते ही मृतक के गांव में चीत्कार मच गया.
सैकड़ों की संख्या में लोग घटना स्थल व सदर अस्पताल पहुंच गये. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कुचायकोट थाने के मतेयाखास गांव निवासी हरिशंकर भगत हसना स्थित कोल्ड स्टोर के कर्मी थे. शनिवार की सुबह 10 बजे ड्यूटी पर जा रहे थे कि सिरिसिया