25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंध्याकरण में लापरवाही पर डीएम ने पूछा शोकॉज

अवैध नर्सिंग होम पर कसेगा शिकंजा डीएम ने कार्रवाई के लिए सीएस को दिया निर्देश गोपालगंज : परिवार नियोजन पखवारे के तहत बंध्याकरण कार्य में लापरवाही को देखते हुए डीएम राहुल कुमार ने सभी पीएचसी प्रभारियों से शोकॉज किया है. उन्होंने समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा की. […]

अवैध नर्सिंग होम पर कसेगा शिकंजा

डीएम ने कार्रवाई के लिए सीएस को दिया निर्देश
गोपालगंज : परिवार नियोजन पखवारे के तहत बंध्याकरण कार्य में लापरवाही को देखते हुए डीएम राहुल कुमार ने सभी पीएचसी प्रभारियों से शोकॉज किया है. उन्होंने समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान प्रखंडवार पीएचसी पदाधिकारियों से बंध्याकरण की जानकारी ली.
लक्ष्य के अनुरूप प्रगति नहीं होते देख डीएम ने सभी पीएचसी प्रभारियों से शोकॉज करते हुए स्थिति स्पष्ट करने को कहा है कि किस परिस्थिति में परिवार नियोजन का कार्य सुस्त है. वहीं जिले में धड़ल्ले से चल रहे अवैध नर्सिंग होम पर शिकंजा कसे जाने का निर्देश डीएम के द्वारा सिविल सर्जन को दिया गया.
उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि अवैध नर्सिंग होमों पर छापेमारी अभियान चलाया जाये. वैसे नर्सिग होम जहां फर्जी डॉक्टरों के द्वारा इलाज किया जा रहा है. उन्हें चिन्हित कर प्राथमिकी दर्ज करायी जाये. साथ ही साथ पूर्व में अवैध नर्सिंग होमों पर दर्ज करायी गयी. प्राथमिकी की रिपोर्ट भी डीएम के द्वारा मांग की गयी, ताकि अवैध नर्सिंग होमों पर कार्रवाई की जा सके. बैठक में मुख्य रूप से डीपीएम अरविंद कुमार स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारी मौजूद थे.
24 जुलाई तक चलेगा बंध्याकरण कैंप : परिवार नियोजन पखवारे के तहत 24 जुलाई तक सभी प्राथमिक ,रेफरल ,अनुमंडलीय एवं सदर अस्पताल में बंध्याकरण कैंप का आयोजन स्वास्थ्य विभाग के द्वारा किया गया है. ताकि परिवार नियोजन के निर्धारित लक्ष्य को पुरा किया जा सके.
सिविल सर्जन ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में बंध्याकरण का कार्य चल रहा है. वहीं सदर अस्पताल में शुक्रवार के दिन परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत नौ महिलाओं का बंध्याकरण किया गया. डॉक्टर मुकेश कुमार के द्वारा महिलाओं का बंध्याकरण का कार्य सफल तरीके से किया गया. इस मौके पर डॉ मिथिलेश शर्मा, के मंजु सहित कई स्वास्थ्य कर्मी भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें