23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मेले में 642 को मिली नौकरी, िखले चेहरे

उच्च योग्यताधारियों का सपना रहा अधूरा गोपालगंज : एमएम उर्दू हाइस्कूल के परिसर में कई लोगों के हाथ में नियोजन पत्र थे. उनके चेहरे खिले-खिले नजर आ रहे थे. उनका कहना था कि बिना भाग-दौड़ किये एक ही इंटरव्यू में नौकरी मिल गयी, इससे बढ़ कर क्या खुशी हो सकती है. जिला स्तरीय नियोजन मेले […]

उच्च योग्यताधारियों का सपना रहा अधूरा

गोपालगंज : एमएम उर्दू हाइस्कूल के परिसर में कई लोगों के हाथ में नियोजन पत्र थे. उनके चेहरे खिले-खिले नजर आ रहे थे. उनका कहना था कि बिना भाग-दौड़ किये एक ही इंटरव्यू में नौकरी मिल गयी, इससे बढ़ कर क्या खुशी हो सकती है. जिला स्तरीय नियोजन मेले का आयोजन श्रम संसाधन विभाग के द्वारा किया गया था. नियोजन मेले में 1184 आवेदन आये और 664 लोगों को ऑन द स्पॉट नौकरी दी गयी. मेले का उद्घाटन अपर समाहर्ता जगदीश प्रसाद सिंह ने दीप जला कर किया.

नौकरी की तलाश में कई उच्च योग्यताधारी भी पहुंचे थे. बीसीए, बीबीए, बीटेक, एमबीए, बीएससी, एमए व पीएचडी डिग्रीधारी भी पहुंचे थे. मेले में सबसे अधिक िसक्यूरिटी गार्ड का ही स्टॉल था और इसकी नौकरी लेना सबसे आसान था, इसलिए इनके काउंटरों पर अधिक भीड़ थी. भीड़ में ही जब एक व्यक्ति के हाथ में सिक्यूरिटी गार्ड से संबंधित आवेदन लेकर खड़े एक व्यक्ति ने अपनी योग्यता बतायी तो काउंटर पर खड़े अन्य आवेदक हस पड़े.

बड़ी कंपनियों के न होने से मायूसी : मेले में पहुंचे अभ्यर्थियों में भी मायूसी छायी रही. उन्हें योग्यता के आधार पर नौकरी का अवसर नहीं मिला.

एलआइसी के डीओ िदवाकर ितवारी ने मेले में एक दर्जन युवाओं का इंटरव्यू लेकर उन्हें एलआइसी में मौका िदया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel