गोपालगंज : सारण प्रमंडल के शिक्षा विभा के सभी कार्यालयों के लिपिकों का सामूहिक ट्रांसफर किया जायेगा. आरडीडीइ ने शिक्षा विभाग के सभी लिपिकों की स्थापना विवरणी से संबंधित जानकारी मांगी है. साथ ही कौन से कर्मी कितने दिनों से कहां पोस्टेड है, उसकी विस्तृत जानकारी मांगी है. शिक्षा विभाग के 24 से अधिक लिपिकों […]
गोपालगंज : सारण प्रमंडल के शिक्षा विभा के सभी कार्यालयों के लिपिकों का सामूहिक ट्रांसफर किया जायेगा. आरडीडीइ ने शिक्षा विभाग के सभी लिपिकों की स्थापना विवरणी से संबंधित जानकारी मांगी है. साथ ही कौन से कर्मी कितने दिनों से कहां पोस्टेड है, उसकी विस्तृत जानकारी मांगी है.
शिक्षा विभाग के 24 से अधिक लिपिकों का ट्रांसफर दूसरे जिला व एक विभाग तय करने की जिम्मेवारी डीइओ की होगी. मालूम हो कि जिले में ही तीन साल से कौन कहे आठ से 10 साल से कई लिपिक जमे हुए हैं. उनका ट्रांसफर होता है और महीने-दो महीने भर में फिर वापस आ जाते हैं. ऐसे लिपिकों पर आरडीडीइ की विशेष नजर है. सूत्रों की मानें, तो इस बार हर बिंदु पर छानबीन की जा रही है.
साहब के एक लिपिक की कार्यशैली पर भी उठ रहे सवाल
आरडीडी के फरमान पर जिस कार्यालय से कर्मियों के ट्रांसफर की कवायद की जा रही है, उसी कार्यालय के एक लिपिक की कार्यशैली कटघरे में है. डीपीओ स्थापना के सारे गोपनीय काम वही देखता है. इस संबंध में डीपीओ संजय कुमार का कहना है कि जो आरोप लग रहे हैं, उसकी जांच की जा रही है. किसी को मनमानी की छूट नहीं दी जायेगी.