Advertisement
बाइक की टक्कर में शिक्षक की मौत, तीन अन्य घायल
कुचायकोट : गोपालपुर थाने के समीप अनियंत्रित बाइक सवार युवकों ने प्राइवेट स्कूल के संचालक शिक्षक की बाइक में टक्कर मार दी. टक्कर इतना जोरदार थी कि इस घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. इलाज के क्रम में शिक्षक की मौत हो गयी. जबकि तीन अन्य की हालत गंभीर देख डॉक्टर […]
कुचायकोट : गोपालपुर थाने के समीप अनियंत्रित बाइक सवार युवकों ने प्राइवेट स्कूल के संचालक शिक्षक की बाइक में टक्कर मार दी. टक्कर इतना जोरदार थी कि इस घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. इलाज के क्रम में शिक्षक की मौत हो गयी. जबकि तीन अन्य की हालत गंभीर देख डॉक्टर ने गोरखपुर रेफर कर दिया. मौत की खबर पर जहां परिजनों में चीत्कार मच गयी, वहीं पूरे इलाके में लोग मायूस हो गये.
शिक्षक के व्यवहार के कारण लोग आसुओं में गिर गये. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर 12 बजे गोपालपुर थाना क्षेत्र के ढेबवा के रहने वाले स्व मंगल मिश्र के पुत्र अनिरुद्ध कुमार मिश्र (40 वर्ष) अपने राजापुर स्थित स्कूल को बंद कर सेमरा जा रहे थे, तभी सामने से एक बाइक पर सवार तीन युवक काफी तेजी से आ रहे थे. उनकी बाइक को अनियंत्रित देख अनिरुद्ध मिश्रा अपनी बाइक को रोक लिये थे, तभी बाइक लेकर युवकों ने टक्कर मार दी. इससे चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. आसपास के लोगों ने घायलों को कुचायकोट अस्पताल पहुंचाया, जहां से सभी को रेफर कर दिया गया. तमकुही जाते ही शिक्षक की मौत हो गयी. बाद में शव को पुलिस अपने कब्जा में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में पहुंचाया.
अब कौन होगा बच्चों का सहारा : शिक्षक अनिरुद्ध मिश्र की मौत के बाद पूरे इलाके के लोगों की जुबा पर एक ही शब्द था कि इन बच्चों का सहारा कौन होगा. अनिरुद्ध मिश्र अपने परिवार के इकलौता बारिस थे. पत्नी पुष्पा की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहा था, तो बड़ी बेटी 14 वर्षीया गोल्डी भी पिता की मौत से पूरी तरह से बिखर चुकी थी.
बेटा अभिनव, अभिषेक और अमन की आंखों से आंसू जरूर थे, लेकिन वह समझ नहीं पा रहा था कि क्या हुआ है. अमन बार-बार अपने पिता को उठाने के प्रयास में था. उसे क्या पता था कि अब उसके कभी पिता नहीं उठेंगे और नहीं उसे कभी पिता का प्यार मिल पायेगा. पत्नी की तो दुनिया ही उजड़ गयी थी. आस-पड़ोस के लोग अंतिम संस्कार के तैयारी में जुटे हुए थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement