शिविर में 335 मरीजों की मशीनों से जांच
Advertisement
लायंस क्लब बना मरीजों का हमदर्द
शिविर में 335 मरीजों की मशीनों से जांच गोपालगंज : गरीबों का हमदर्द बन कर लायंस क्लब, गोपालगंज मरीजों का मुफ्त इलाज कर रहा है. रविवार को गोपालगंज क्लब में क्लब व लायंस क्लब के संयुक्त तत्वावधान में एक नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में कुल 335 मरीजों की अत्याधुनिक […]
गोपालगंज : गरीबों का हमदर्द बन कर लायंस क्लब, गोपालगंज मरीजों का मुफ्त इलाज कर रहा है. रविवार को गोपालगंज क्लब में क्लब व लायंस क्लब के संयुक्त तत्वावधान में एक नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में कुल 335 मरीजों की अत्याधुनिक मशीनों से जांच की गयी तथा आवश्यकतानुसार मुफ्त दवाएं भी दी गयीं. हर बीमारी के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने हड्डी एवं नस, मधुमेह, स्त्री रोग, आंख रोग, ब्लड प्रेशर आदि की जांच कर रोगियों को उचित परामर्श दिया. बच्चों के विशेषज्ञ डॉक्टर ने बच्चों का हेल्थ चेकअप किया.
शिविर में औरतों व बच्चों की काफी भीड़ थी. लायंस डॉ जीएम झा, डॉ शमीम परवेज, डॉ आर तबस्सुम, डॉ ओपी तिवारी, डॉ जीएम झा, डॉ अभिषेक रंजन, डॉ धर्मेंद्र प्रसाद, डॉ आरके सिंह, डॉ राहुल कुमार, डॉ अनूप कुमार ने मरीजों के इलाज में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. मौके पर दो नये सदस्यों लायंस सुरेश प्रसाद व योगेंद्र को सदस्यता दिलायी गयी. उक्त अवसर पर अध्यक्ष लायन रेखा गुप्ता, कुमार हर्षवर्धन, परमात्मा सिंह, संजीव कुमार पिंकी,
संजय कुमार तिवारी, राजीव कुमार सिंह, संजय कुमार, राजेश प्रसाद, विजय केडिया, अशोक श्रीवास्तव, सुधीर श्रीवास्तव, कृष्णकांत गुप्ता, विजय केडिया, अशोक श्रीवास्तव, सुधीर श्रीवास्तव, हेमंत पाठक, नरेंद्र कुमार पंकज सहित गोपालगंज क्लब के अध्यक्ष भगवती लाल वर्मा, परवेज आलम, प्रो सीबी महतो, प्रो चंद्रशेखर प्रसाद सिंह आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement