दिन हो या रात, हमेशा हो आग से बचाव की बात
Advertisement
छोटी-सी भूल कहीं छीन न ले आपकी रोजी-रोटी
दिन हो या रात, हमेशा हो आग से बचाव की बात लोगों को आग से बचने के बताये गये गुर गोपालगंज : इस मौसम में सावधान रहने की जरूरत है. आपकी एक छोटी-सी भूल चिनगारी बन कर आपकी रोजी, रोटी और मुस्कान छीन लेगी. समय चाहे रात का हो या दिन, हमेशा आग से बचाव […]
लोगों को आग से बचने के बताये गये गुर
गोपालगंज : इस मौसम में सावधान रहने की जरूरत है. आपकी एक छोटी-सी भूल चिनगारी बन कर आपकी रोजी, रोटी और मुस्कान छीन लेगी. समय चाहे रात का हो या दिन, हमेशा आग से बचाव की बात सोचें. मांझा प्रखंड कार्यालय परिसर में लोगों को वरीय अधिकारी आग से बचने के उपाय बता रहे थे. गौरतलब है कि विगत एक माह में हुई आग लगी की घटना में पांच सौ से अधिक लोगों का न सिर्फ आशियाना खाक हुआ है बल्कि उनकी जिंदगी भर की कमाई भी राख हो चुकी है.
आग लगी की बढ़ती घटनाओं के बाद लोगों को इससे सावधानी बरतने के तरीके बताये जा रहे हैं. इसी क्रम में बीडीसी जिउत रावत और जिला अग्निशमन पदाधिकारी अनिल तिवारी ने लोगों को आग से बचने के उपाय बताये.
कहा गया कि लापरवाही बरतनेवालों को कड़ी-से-कड़ी सजा दी जायेगी. सुबह 8 बजे से शाम 7 बजे तक उन परिवारों में खाना बनाना वर्जित कर दिया गया है जिनके घर फुस के हैं. इसके अलावा खेत खलिहान में गेहूं की डंठल जलाना भी पूर्णत: वर्जित है. पकड़े जाने पर ऐसा करनेवाले दंड के भागी होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement