गोपालगंज : यदि आपको जमीन खरीद-फरोख्त करनी है, तो नो-टेंशन. जिले के 140 कातिबों के लाइसेंस रद्द कर दिये गये हैं. आप सीधे निबंधन कार्यालय में जाएं और वहां से 10 रुपये से सेल डीड फाॅर्म खरीद लें. फिर इस फाॅर्म को भरवा लें और किसी भी जानकार व्यक्ति या कातिब से दस्तावेज लिखवा कर अपना काम पूरा करा लें.
Advertisement
140 कातिबों के लाइसेंस रद्द, 560 हुए बेरोजगार
गोपालगंज : यदि आपको जमीन खरीद-फरोख्त करनी है, तो नो-टेंशन. जिले के 140 कातिबों के लाइसेंस रद्द कर दिये गये हैं. आप सीधे निबंधन कार्यालय में जाएं और वहां से 10 रुपये से सेल डीड फाॅर्म खरीद लें. फिर इस फाॅर्म को भरवा लें और किसी भी जानकार व्यक्ति या कातिब से दस्तावेज लिखवा कर […]
ज्यादा मशक्कत करने की जरूरत नहीं होगी. सबसे बड़ी बात है कि आज जमीन लिखवाया और आज ही वह ऑनलाइन हो जायेगी. यानी पारदर्शिता बनी रहेगी. निबंधन विभाग ने इस नये नियम को लागू कर दिया है. इससे जिले के 560 लोग बेरोजगार हो गये हैं. इनमें कातिब, दस्तावेजनवीश, सहायक व प्रशिक्षु शामिल हैं.
आम लोगों ने कहा कि अब रजिस्ट्री कराने के लिए कातिबों की चिरौरी नहीं करनी पड़ेगी.जिला दस्तावेज नवीस संघ के सचिव सुबास दूबेे ने कहा कि सरकार का यह आदेश हजारों लोगों के पेट पर लात मारने के बराबर है. जिले में 560 लोग बेरोजगार हो गये. एक परिवार में यदि पांच ही लोग हो तो चार हजार लोगों का पेट कैसे पलेगा.
सरकार ने इसकी चिंता नहीं की. सरकार का यह नियम गरीब विरोधी है. इस नियम को अविलंब वापस लेना चाहिए. दस्तावेज नवीस प्रभुनाथ सिंह, एसपी नरोत्तम, शिवनाथ शुक्ल आदि का कहना है कि उनके घर का यह पुश्तैनी कार्य है. यही रोजी-रोटी का साधन रहा है. सैकड़ों साल से चल रहे इस रोजी- रोटी के साधन को कुछ प्रश्नों में ही दफन कर दिया गया. ऐसा सरकार को नहीं करना चाहिए.
कहते हैं अधिकारी
यह आम लोगों के लिए बहुत ही सुविधाजनक नियम है. बस फाॅर्म भरें और ऑनलाइन रजिस्ट्री करवाएं. फर्जीवाड़ा हुआ तो सीधे कार्रवाई के दायरे में जमीन खरीदने व बेचने वाला आ जायेगा. दस्तावेज नवीसों को कोई नुकसान नहीं होगा. दस्तावेज तैयार तो करना ही होगा. आय का साधना बना हुआ है.
अमित कुमार सिन्हा, सहायक निबंधन पदाधिकारी, गोपालगंज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement