अगलगी . ट्रांसफाॅर्मर से निकली चिनगारी ने मचायी तबाही खेतों मे जल गये किसानों के अरमानलोगों ने मशक्कत कर आग पर पाया काबूफोटो – 7 – बंगरा में पंपसेट से आग बुझाते ग्रामीणसंवाददाता. कुचायकोटपछिया हवा के बीच ट्रांसफॉर्मर से निकली चिनगारी ने बंगरा गांव में तबाही मचा दी. खेतों में किसानों के अरमान जल गये, तो गरीबों के घर बनाने के लिए रखे गये खर भी जल कर राख हो गये. आग से अफरातफरी मच गयी. अग्निकांड की सूचना पर दमकल वाहन आग बुझने के बाद पहुंचा. बुधवार की दोपहर ट्रांसफॉर्मर के शार्ट सर्किट के कारण चिनगारी निकलने लगी. इस चिनगारी से पास रखे खर में आग लगी और देखते-ही-देखते गेहूं की फसल धू-धू कर जलने लगी. ग्रामीण अपने-अपने घरों से सामान निकाल कर फेंकने लगे. उधर, युवा दमकल का इंतजार किये बिना पंपसेट चला कर आग बुझाने में जुट गये. करीब डेढ़ घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया. इस अग्निकांड में सर्वाधिक क्षति विश्वनाथ तिवारी, सुबास तिवारी, दीना राय, ओमप्रकाश राय समेत दर्जनों किसानों को हुई है. बंजरिया में शार्ट सर्किट से घर राखकुचायकोट. बंजरिया गांव में मौसम के पारा चढ़ने के साथ ही आग ने भी तबाही शुरू कर दी है. बंजरिया गांव के मंटू सिंह के दोमंजिला घर में शार्ट सर्किट से आग लगने के कारण लाखों की संपत्ति जल कर राख हो गयी. आग के कारण गांव में अफरातफरी मच गयी. महज संयोग था कि मौके पर दमकल वाहन पहुंच गया, जिससे गांव में अन्य लोगों के घर जलने से बच गये. इस अग्निकांड में तीन लाख रुपये की क्षति होने की बात कही गयी है. बरौली में चार बीघा गेहूूं की फसल राखबरौली. शार्ट सर्किट से लगी आग से चार बीघा गेहूूं की फसल जल कर राख हो गयी. ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पाया गया. घटना बरौली थाने के बढ़ेया एवं संडार गांव की है. यहां जयनारायण सिंह, वीरेंद्र सिंह का एक बीघा से अधिक खेत रामचंद्र शर्मा बटाई लेकर बोया था. फसल जलने के बाद रामचंद्र शर्मा का पूरा परिवार गमगीन है. वहीं, रामप्रवेश सिंह, जीतेंद्र सिंह और बच्चा साह की भी गेहूं की फसल पूरी तरह राख हो गयी. वहीं ठीक उसी समय सडार गांव में भी शार्ट सर्किट से आग लगी, जिससे डेढ़ बीघे से अधिक गेहूं की फसल जल कर राख हो गयी. यहां दारोगा भगत, गांधी भगत, अली हुसैन, ओमप्रकाश राम, कैलाश भगत, कन्हैया भगत, दुर्गा महतो, कृष्णा महतो, भदई ठाकुर, मुस्ताक मियां, चंद्रिका महतो, सुरेश ठाकुर की गेहूं फसल जल गयी. पीड़ितों ने सीओ को आवेदन देकर फसल क्षति पूर्ति की मांग की है.
BREAKING NEWS
खेतों मे जल गये किसानों के अरमान
अगलगी . ट्रांसफाॅर्मर से निकली चिनगारी ने मचायी तबाही खेतों मे जल गये किसानों के अरमानलोगों ने मशक्कत कर आग पर पाया काबूफोटो – 7 – बंगरा में पंपसेट से आग बुझाते ग्रामीणसंवाददाता. कुचायकोटपछिया हवा के बीच ट्रांसफॉर्मर से निकली चिनगारी ने बंगरा गांव में तबाही मचा दी. खेतों में किसानों के अरमान जल गये, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement