गोपालगंज : दिल्ली में बेचने के लिए ओड़िशा से तस्करी कर मंगाये गये एक क्विंटल गांजा को पुलिस ने जब्त कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में एक धंधेबाज को भी गिरफ्तार किया है. जब्त गांजा की करीब पांच लाख रुपये कीमत बतायी गयी है. सदर एसडीपीओ मनोज कुमार ने बताया कि ट्रक के जरिये ओड़िशा से गांजा को गोपालगंज मंगाया गया था.
जादोपुर थाना के भठवा नया टोला में संजय राय के घर पर पेड़ के नीचे रखा गया था. मुखबिरों से इसकी सूचना मिलने के बाद जादोपुर पुलिस ने छापेमारी किया. गांजा तस्कर संजय राय को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि गांजा को दिल्ली में ले जाकर बेचने के लिए रखा गया था. पुलिस के अनुसार गांजा के तस्करी में कई और धंधेबाज संलिप्त हैं, जिनकी पहचान कर गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. छापेमारी में जादोपुर के थानाध्यक्ष अरविंद प्रसाद यादव, लाल बहादुर साह, टीएन शर्मा आदि शामिल थे.
