31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दहशत . चौथे दिन नहीं खुलीं दुकानें, सन्नाटा

घर से नहीं निकल रहे लोग, पुलिस की गश्ती आसपास के गांवों में भी दहशत का माहौल व्याप्त सासामुसा : कुचायकोट थाना क्षेत्र के महुअवा गांव में होली के दिन दो पक्षों के बीच हुई झड़प के चौथे दिन भी दुकानें बंद रहीं. गांव में सन्नाटा पसरा रहा. चारों तरफ अघोषित कर्फ्यू जैसा माहौल बना […]

घर से नहीं निकल रहे लोग, पुलिस की गश्ती

आसपास के गांवों में भी दहशत का माहौल व्याप्त
सासामुसा : कुचायकोट थाना क्षेत्र के महुअवा गांव में होली के दिन दो पक्षों के बीच हुई झड़प के चौथे दिन भी दुकानें बंद रहीं. गांव में सन्नाटा पसरा रहा. चारों तरफ अघोषित कर्फ्यू जैसा माहौल बना है. रविवार को महुअवा के अलावा कैथवलिया, वृतिटोला, खजुरी आदि गांवों में भी सन्नाटा पसरा हुआ था. गांव में अधिकतर लोग घर से नहीं निकल रहे हैं. उपद्रवियों का भय सता रहा है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात हैं. इसके अलावा इलाके में लगातार गश्त की जा रही है.
उपद्रवियों की तलाश पुलिस की तरफ से तेज कर दी गयी है. महुअवा गांव में शांति समिति की बैठक के बाद वृतिटोला गांव में कुछ लोगों के द्वारा की गयी झड़प से माहौल फिर विस्फोटक बन गया था. इस झड़प के बाद पुलिस की तरफ से अलग-अलग करायी गयी तीन प्राथमिकियों के अभियुक्तों की खोज भी शुरू हो गयी है. पुलिस का दावा है कि स्थिति शांत है. माहौल को सामान्य बनाने के लिए प्रयास किया जा रहा है. ध्यान रहे कि होली के दिन मामूली विवाद के बाद दो पक्षों के बीच हुई हिंसक झड़प में पुलिस के वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गये जबकि पुलिस के तीन जवानों समेत एक दर्जन लोग घायल हुए थे.
बाहरी लोगों पर पुलिस की नजर : घटना के बाद पुलिस की नजर बाहरी लोगों पर टिकी है. एक-एक गतिविधि पर नजर रखी जा रही है. पुलिस और दंडाधिकारी पल-पल की जानकारी वरीय अधिकारियों को दे रहे हैं. हालांकि पिछले 24 घंटे के भीतर दो दर्जन से अधिक लोगों से पूछताछ की गयी है. पुलिस का मानना है कि झड़प के बाद बाहर के कुछ युवक स्थिति को बिगाड़ने की फिराक में हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें