29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक अप्रैल से महंगा हो जायेगा थर्ड पार्टी बीमा

गोपालगंज : सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनियां थर्ड पार्टी बीमा का प्रीमियम 30 फीसदी तक महंगी करने की तैयारी में हैं. दो या चरपहिया वाहनों के साथ ही व्यावसायिक वाहनों के थर्ड पार्टी बीमा प्रीमियम की दरों में एक अप्रैल से इजाफा हो सकता है. आइआरडीए (भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण) ने बीमा कंपनियों […]

गोपालगंज : सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनियां थर्ड पार्टी बीमा का प्रीमियम 30 फीसदी तक महंगी करने की तैयारी में हैं. दो या चरपहिया वाहनों के साथ ही व्यावसायिक वाहनों के थर्ड पार्टी बीमा प्रीमियम की दरों में एक अप्रैल से इजाफा हो सकता है. आइआरडीए (भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण) ने बीमा कंपनियों से 20 मार्च तक पक्ष रखने को कहा है.

इसके बाद अंतिम मुहर लगेगी. आइआरडीए ने जो ड्राफ्ट तैयार किया है, उसके अनुसार बेसिक प्रीमियम की दरों में 5.59 से लेकर 30 फीसदी तक की बढ़ोतरी की जायेगी.

12 हजार किग्रा तक के मालवाहक पर असर नहीं : बीमा कंपनियों ने तीन पहिया मालवाहक वाहनों पर 7500 किग्रा से लेकर 12,000 किग्रा तक के ग्रास ह्वीकल वेट तक के थर्ड पार्टी बीमा में कोई बढ़ोतरी नहीं की है. पहले की ही तरह 7500 किग्रा तक के वाहनों से थर्ड पार्टी का बेस प्रीमियम 15365 रुपये ही लिया जायेगा.
थर्ड पार्टी बीमा प्रीमियम में वृद्धि के साथ फुल इंश्योरेंस में 50 फीसदी की छूट भी दी जा रही है. इससे बड़े वाहन मालिकों पर प्रीमियम का बोझ काफी कम हो जायेगा. रेलवे या परिवहन निगम मृत्यु, दुर्घटना पर निश्चित धनराशि देते हैं, जबकि हमारे साथ ऐसा नहीं है, बीमा कंपनियां मृतक की आय क्षमता के आधार पर मुआवजा तक करती है.
लालजी चंद, प्रशासनिक अधिकारी, यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस
गोपालगंज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें