Advertisement
कार्यपालक सहायकों को 10 माह से नहीं मिल रहा मानदेय
गोपालगंज : कार्यपालक सहायकों को पिछले 10 माह से मानदेय नहीं मिल रहा है. कार्यपालक सहायक भुखमरी की समस्या से जूझ रहे हैं. लेकिन, उनकी सुननेवाला कोई नहीं है. एक तो कार्यपालक सहायक मानदेय का रोना रो रहे थे, जिला प्रशासन ने कार्यपालक सहायकों को एक और झटका दिया है. कार्यपालक सहायकों का तबादला डीएम […]
गोपालगंज : कार्यपालक सहायकों को पिछले 10 माह से मानदेय नहीं मिल रहा है. कार्यपालक सहायक भुखमरी की समस्या से जूझ रहे हैं. लेकिन, उनकी सुननेवाला कोई नहीं है. एक तो कार्यपालक सहायक मानदेय का रोना रो रहे थे, जिला प्रशासन ने कार्यपालक सहायकों को एक और झटका दिया है. कार्यपालक सहायकों का तबादला डीएम राहुल कुमार के द्वारा किया गया है.
तबादले का आधार क्या बनाया गया है, स्थिति स्पष्ट नहीं हो पा रही है. पांच वर्षों से जमे कार्यपालक सहायक आज भी जमे हुए हैं और एक साल से कम के कार्यपालक सहायकों का तबादला कर दिया गया है. दूसरे में तबादला भी कर दिया गया है. सही अर्थ में तो यह भी कहा जा रहा है कि कार्यपालक सहायकों का स्थानांतरण बैकुंठपुर से कटेया और भोरे में किया गया है.
कई कार्यपालक सहायकों का कहना है कि यह उनके के लिए एक कठोर सजा है. अब ये कार्यपालक सहायक अपनी फरियाद कहां सुनाएं, कुछ समझ नहीं आ रहा है. सभी स्थानांतरित कार्यपालक सहायकों ने अपनी संतुष्टि को लेकर डीएम को आवेदन दिया है. बिना मानदेय के कार्यपालक सहायक कैसे काम करेंगे, उन्हें कुछ नहीं सूझ रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement