गोपालगंज : दहेजलोभी पति ने बुलेट बाइक दहेज में नहीं मिलने पर पत्नी को घर से निकाल दिया. पीड़ित पत्नी पति सहित सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. मांझा गढ़ थाना क्षेत्र के बाजार की रहनेवाली आसमा खातून की शादी कुचायकोट थाना क्षेत्र के बाजार के रहनेवाले शादीक अली के साथ दो वर्ष पूर्व हुई थी.
शादी के समय लड़का पक्ष के द्वारा बुलेट बाइक की मांग की गयी थी. हालांकि उस समय बाइक की जगह 50 हजार रुपया दहेज में दे दिया गया था. फिर भी अचानक बुलेट बाइक की मांग की जाने लगी. ससुराल जाते ही उसे लगातार प्रताड़ित किया जाता रहा. इधर जब वह प्रतिरोध किया, तो उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया गया. पीड़िता के आवेदन पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.