प्रस्तुत की गयी रूपरेखा
Advertisement
बैठक . नप के विकास के लिए होगा 36.45 करोड़ का बजट
प्रस्तुत की गयी रूपरेखा वर्ष 2016-17 में नगर पर्षद के विकास के लिए 36.45 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. इसके लिए नप ने बजट प्रस्ताव की रूपरेखा तैयार की है. गोपालगंज : शनिवार को बजट प्रस्ताव पारित करने के पूर्व नगर पर्षद बोर्ड की बैठक नप के सभागार में मुख्य पार्षद संजू देवी की अध्यक्षता […]
वर्ष 2016-17 में नगर पर्षद के विकास के लिए 36.45 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. इसके लिए नप ने बजट प्रस्ताव की रूपरेखा तैयार की है.
गोपालगंज : शनिवार को बजट प्रस्ताव पारित करने के पूर्व नगर पर्षद बोर्ड की बैठक नप के सभागार में मुख्य पार्षद संजू देवी की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में उपमुख्य पार्षद हरेंद्र कुमार चौधरी ने विगत बैठक की कार्यवाही को पढ़ कर सुनाया, जिसे सर्वसम्मति से संपुष्टि मिली. इसके बाद वित्तीय वर्ष 2016-17 के बजट प्रस्ताव को सदन के समक्ष रखा गया. उपमुख्य पार्षद द्वारा बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2016-17 में कुल – 36.45 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है. उन्होंने कहा कि बजट की 25 फीसदी राशि शहरी गरीबों के लिए आवास एवं शौचालय तथा गंदी बस्ती के विकास पर खर्च होगा.
बजट प्रस्ताव पर पर्षद एवं गण्यमान्य नागरिकों का सुझाव मांगा गया है. सुझाव मिलने के बाद अगले बैठक में बजट को पास किया जायेगा. बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी राजीव रंजन सिन्हा, पर्षद प्रभुनाथ प्रसाद, रघुनाथ प्रसाद, अनिल गिरि, मनीष किशोर नारायण, मीना देवी, राज किशोर मांझी, देवंती देवी, वीरेश राम, म जहांगीर, रवींद्र महतो, उषा कुमारी, प्रमिला देवी, सरिता देवी, किरण देवी, गोधली देवी, रिपु सूदन पांडेय, मुन्ना राज, जयहिंद प्रसाद, इमामुल खातून, मालती देवी, इंद्रमणी देवी आदि उपस्थित थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement