शौचालय निर्माण की राजमिस्त्री को दी गयी ट्रेनिंग
गोपालगंज : स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्रामीण इलाकों में शौचालय निर्माण को लेकर राजमिस्त्रियों की चार दिवसीय ट्रेनिंग शुरू हो गयी. इसका उद्घाटन जिला समन्वयक एवं यूनिसेफ के अधिकारियों के द्वारा दीप जला कर किया गया. बिहार राज्य जल एवं स्वच्छता मिशन के निर्देशों के अनुरूप राजमिस्त्रियों की ट्रेनिंग आयोजित की गयी. यह ट्रेनिंग […]
गोपालगंज : स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्रामीण इलाकों में शौचालय निर्माण को लेकर राजमिस्त्रियों की चार दिवसीय ट्रेनिंग शुरू हो गयी. इसका उद्घाटन जिला समन्वयक एवं यूनिसेफ के अधिकारियों के द्वारा दीप जला कर किया गया. बिहार राज्य जल एवं स्वच्छता मिशन के निर्देशों के अनुरूप राजमिस्त्रियों की ट्रेनिंग आयोजित की गयी. यह ट्रेनिंग एक मार्च तक चलेगी. इसके तहत ग्रामीण इलाकों में शौचालय निर्माण की जानकारी दी जायेगी.
राजमिस्त्री को यूनिसेफ के मास्टर ट्रेन रवि मिश्र एवं उपेंद्र पटेल के द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षण के दौरान खुले में शौच की प्रथा समाप्त करने, स्वास्थ्य एवं जीवन स्तर को बेहतर बनना, महिलाओं को सुरक्षा एवं सम्मान प्राप्त करना आदि की जानकारी दी गयी. वहीं, शौचालय निर्माण एवं जल भंडारण के लिए मिलनेवाले 12 हजार रुपये के अंदर ही शौचालय निर्माण की तकनीकी बतायी गयी. स्वच्छ भारत मिशन के तहत सभी घरों में शौचालय का निर्माण कराया जाना आवश्यक है. इस मौके पर जिला समन्वयक रंजय बैठा, कनीय अभियंता सकिम अहमद, विजय कुमार, अजय कुमार, शिशु सहायक सहित दर्जनों की संख्या में राजमिस्त्री मौजूद थे.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










