जिले के संगीत शिक्षक अभ्यर्थियों में जगी आस
गोपालगंज : संगीत एवं नृत्य शिक्षा अभ्यर्थियों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. डीडीसी दयानंद मिश्र तथा जिला पर्षद अध्यक्ष चंदा सिंह द्वारा मेधा सूची के अनुमोदन से अभ्यर्थियों में खुशी की लहर दौड़ गयी है. विदित हो कि संगीत एवं नृत्य शिक्षक अभ्यर्थियों का एक शिष्टमंडल समाजसेवी ग्रामीण बैंक कर्मियों के वरिष्ठ […]
गोपालगंज : संगीत एवं नृत्य शिक्षा अभ्यर्थियों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. डीडीसी दयानंद मिश्र तथा जिला पर्षद अध्यक्ष चंदा सिंह द्वारा मेधा सूची के अनुमोदन से अभ्यर्थियों में खुशी की लहर दौड़ गयी है. विदित हो कि संगीत एवं नृत्य शिक्षक अभ्यर्थियों का एक शिष्टमंडल समाजसेवी ग्रामीण बैंक कर्मियों के वरिष्ठ नेता व जिला यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के प्रवक्ता सुशील कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में डीडीसी से मिला था.
उन्होंने इसको लेकर आश्वासन दिया था, जिसके फलस्वरूप मेधा सूची का प्रकाशन कर दिया गया. संगीत शिक्षकों की नियुक्ति 50 पदों पर होनी है. संगीत अभ्यर्थियों सहित श्री श्रीवास्तव ने डीडीसी, जिला पर्षद अध्यक्ष व डीपीओ स्थापना द्वारा नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने को लेकर भूरि-भूरि सराहना की है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










