17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पट्टीचक्र गोपी में बनेगा नया पावर हाउस

हथुआ अनुमंडल के लिए परसौनी में बनेगा पावर ग्रिड जून तक गांव को 20-24 घंटे बिजली देने की तैयारी गोपालगंज : कुचायकोट प्रखंड के पट्टीचक्र गोपी गांव में बिजली कंपनी नया पावर सबस्टेशन बनायेगी. इसके लिए जमीन का चयन कर लिया गया है. तीन माह के भीतर पावर सब स्टेशन बना लेने का दावा कंपनी […]

हथुआ अनुमंडल के लिए परसौनी में बनेगा पावर ग्रिड

जून तक गांव को 20-24 घंटे बिजली देने की तैयारी
गोपालगंज : कुचायकोट प्रखंड के पट्टीचक्र गोपी गांव में बिजली कंपनी नया पावर सबस्टेशन बनायेगी. इसके लिए जमीन का चयन कर लिया गया है. तीन माह के भीतर पावर सब स्टेशन बना लेने का दावा कंपनी के अभियंता कर रहे हैं. इसके साथ ही हथुआ अनुमंडल को अनवरत बिजली देने के लिए उचकागांव प्रखंड के परसौनी में नया पावरग्रिड बनाने का काम शुरू हो गया है. पावरग्रिड से हथुआ अनुमंडल के सात प्रखंडों को बिजली की आपूर्ति 20 से 24 घंटे होगी. गांव को जून तक सर्वाधिक बिजली आपूर्ति करने की योजना सरकार की है. वैसे मार्च तक शत-प्रतिशत गांव को विद्युतीकरण से जोड़ने का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है.
बेतिया से जुड़ेगा पावर ग्रिड : उचकागांव के परसौनी पावर ग्रिड को बेतिया से जोड़ा जायेगा. अगर किसी कारण उचकागांव के पावर ग्रिड में कोई समस्या आती है, तो बिजली की आपूर्ति गोपालगंज ग्रिड से जारी रहेगी. इसी तरह अगर गोपालगंज ग्रिड में कोई समस्या आयी, तो उचकागांव के ग्रिड से सप्लाइ जारी रहेगी. बिजली की समस्या न हो इसके लिए हर स्तर कंपनी की तरफ से तैयारी की जा रही है.
बरौली और कुचायकोट के एसडीओ से जवाब तलब : बिजली कंपनी के कार्यों की समीक्षा करते हुए डीएम राहुल कुमार ने बिल के कलेक्शन में कम राशि देख कुचायकोट तथा बरौली के सहायक अभियंताओं से जवाब तलब किया है. बरौली तथा कटेया के जेइ को कारण बताने का निर्देश दिया गया है. डीएम ने आठ करोड़ रुपये के लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया है.
वीटीएल एजेंसी ने नहीं किया काम : पं दीनदयाल उपाध्याय विद्युतीकरण योजना के तहत काम कर रही वीटीएल कंपनी एग्रीमेंट के अनुरूप महज दस प्रतिशत काम ही पूरा कर पायी है.
इसके लिए डीएम ने प्रोजेक्ट के कार्यपालक अभियंता को कार्रवाई के लिए रिपोर्ट तलब की है. संबंधित कंपनी पर कार्रवाई अब तय मानी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें