टॉपर्स बच्चों को गणतंत्र दिवस पर देते हैं पुरस्कार
Advertisement
रिटायर्ड होने के बाद नि:शुल्क जला रहे शिक्षा की ज्योति
टॉपर्स बच्चों को गणतंत्र दिवस पर देते हैं पुरस्कार बैकुंठपुर : शिक्षा से समाज को बदलने के इस जज्बे को सलाम. रिटायर्ड होने के बाद भी गांव में शिक्षा की लौ जला रहे हैं ध्रुव प्रसाद. गांव में गुरुकुल जैसा माहौल है. गुरुजी न सिर्फ बच्चों में बेहतर संस्कार दे रहे हैं, बल्कि सुबह-शाम बच्चों […]
बैकुंठपुर : शिक्षा से समाज को बदलने के इस जज्बे को सलाम. रिटायर्ड होने के बाद भी गांव में शिक्षा की लौ जला रहे हैं ध्रुव प्रसाद. गांव में गुरुकुल जैसा माहौल है. गुरुजी न सिर्फ बच्चों में बेहतर संस्कार दे रहे हैं, बल्कि सुबह-शाम बच्चों को पढ़ा कर उनका सिलेबस पूरा कराते हैं. उनके भीतर छिपी प्रतिभा को भी निखारने में तन-मन से लगे है.
बैकुंठपुर प्रखंड के दिघवा गांव के रहनेवाले ध्रुव प्रसाद गरीबी से जूझते हुए अपनी शिक्षा पूरी कर प्राथमिक स्कूल के शिक्षक बने. वर्ष 2012 में रिटायर हो गये. रिटायर्ड होने पर जब उनका मन नहीं लगा, तो वे अपने घर के पास गुरुकुल की शुरुआत की. गुरुकुल में गांव के बच्चों को नि:शुल्क पढ़ाते हैं. दिन में अपना काम करते हैं
तथा सुबह सात बजे से नौ बजे तथा शाम छह बजे से आठ बजे तक छात्रों के बैच को पढ़ाते हैं. यहां वर्ग एक से लेकर आठवीं क्लास के बच्चों को ट्यूशन करने की जरूरत नहीं पड़ती है.
बच्चों में भरते हैं ईमानदारी की ताकत : आज भी अपग्रेड मिडिल स्कूल, एकडेरवा के टॉपर्स छात्र-छात्राओं को प्रति गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुरस्कार देकर प्रोत्साहित करते हैं. बच्चों में ईमानदारी की ताकत भरते हैं. कहते हैं कि अभाव में रह कर भी मन में लगन हो और ईमानदारी से कर्तव्य का पालन किया जाये, तो अच्छा किया जा सकता है. मिलने पर अन्य शिक्षकों को सलाह देते हैं कि स्कूल में ईमानदारीपूर्वक ड्यूटी करनी चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement