डेल शो रूम में चोरी कांड
Advertisement
पुलिस को मिला अहम सुराग
डेल शो रूम में चोरी कांड सीसीटीवी में कैद फुटेज के साथ नेटवर्क खंगाल रही पुलिस चंपारण और यूपी में गैंग की तलाश में खाक छान रही टीम गोपालगंज : बंजारी रोड स्थित डेल शो रूम से 30 लाख रुपये की चोरी की घटना के चार दिन बीत गये हैं. पुलिस महत्वपूर्ण सुराग मिलने का […]
सीसीटीवी में कैद फुटेज के साथ नेटवर्क खंगाल रही पुलिस
चंपारण और यूपी में गैंग की तलाश में खाक छान रही टीम
गोपालगंज : बंजारी रोड स्थित डेल शो रूम से 30 लाख रुपये की चोरी की घटना के चार दिन बीत गये हैं. पुलिस महत्वपूर्ण सुराग मिलने का दावा कर रही है. इस मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर नेटवर्क को खंगालने में पुलिस की तीन अलग-अलग टीमें खाक छान रही हैं. पुलिस के एक वरीय अधिकारी की मानें, तो कांड के उद्भेदन के करीब पुलिस पहुंच चुकी है. जल्द ही इस कांड से परदा उठ जायेगा. उधर, पुलिस चंपारण और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है.
सीसीटीवी फुटेज में चोरों की तसवीरें स्पष्ट दिख रही हैं. पुलिस इस मामले में टीम बना कर छापेमारी कर रही है. बता दें कि गत नौ फरवरी की रात में प्रतिदिन की तरह शेखर कुमार सिंह अपने शो रूम को रात नौ बजे बंद कर चले गये. चोर चार बजे सुबह में एजेंसी का ताला काट कर अंदर घुसे और तीन चोरों ने पूरी दुकान को खंगाल दिया.
इनकी करतूत सीसीटीवी में कैद हो गयी है. ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, महेंद्रा फाइनेंस के नीचे डेल का शो रूम है. बैंक और एटीएम के सीसीटीवी में भी चोरों का चेहरा कैद हुआ. पुलिस ने बरौली में 11 फरवरी को छापेमारी कर एक युवक को उठा कर सघन पूछताछ की, जिसमें इस कांड का अहम सुराग हाथ लगा, जिसके आधार पर पुलिस को भरोसा है कि माल समेत चोरी में शामिल अपराधी पकड़े जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement