Advertisement
निगरानी का फर्जी गैंग बना कर रहे ‘वसूली’
गिरफ्तार मानवाधिकार के विधि सचिव समेत पांच फर्जी अधिकारी भेजे गये जेल -तीन वर्षों से राज्य के विभिन्न दफ्तरों पर छापेमारी का खुलासा मांझा (गोपालगंज) : मांझा प्रखंड के दियारा इलाके में स्थित बलुही उत्क्रमित मध्य विद्यालय में गुरुवार को जांच करने पहुंचे निगरानी के फर्जी पांच लोगों की ग्रामीणों ने पकड़ कर पिटाई की. […]
गिरफ्तार मानवाधिकार के विधि सचिव समेत पांच फर्जी अधिकारी भेजे गये जेल
-तीन वर्षों से राज्य के विभिन्न दफ्तरों पर छापेमारी का खुलासा
मांझा (गोपालगंज) : मांझा प्रखंड के दियारा इलाके में स्थित बलुही उत्क्रमित मध्य विद्यालय में गुरुवार को जांच करने पहुंचे निगरानी के फर्जी पांच लोगों की ग्रामीणों ने पकड़ कर पिटाई की. बंधक बना उनकी गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया. बाद में पहुंची पुलिस ने हिरासत में लेकर जब पूछताछ शुरू की, तो कई चौकानेवाली बातें सामने आयी हैं.
अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की आड़ में निगरानी का फर्जी गैंग बना कर पूरे राज्य में तीन वर्षों से सरकारी दफ्तरों में निगरानी के अधिकारी बन कर जांच करने एवं भय पैदा कर मोटी रकम वसूलने का अवैध खेल कर रहे थे. पकड़े गये मानवाधिकार आयोग के विधि सचिव समेत पांच लोगों पर हेडमास्टर राकेश शुक्ला के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए पुलिस ने शुक्रवार को उन्हेंं जेल भेज दिया.
एसडीपीओ मनोज कुमार ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष से संपर्क करने पर स्पष्ट हुआ है कि सारण के शीतलपुर के रहनेवाले रोहित कुमार चौबे विधि सचिव के पद पर कार्यरत थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement