गोपालगंज : कला, संस्कृति एवं युवा मामलों के मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि सभी जिलों में संगीत कॉलेज खुलेंगे. साथ ही पटना के भारतीय नृत्य कला मंदिर में संगीत विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए सरकार ने पहल शुरू कर दी है.
कला और संगीत में बेहतर करनेवाले युवाओं को नौकरी में प्राथमिकता दी जायेगी. उन्होंने परिसदन में पत्रकारों से कहा कि सभी डीएम से जिला मुख्यालयों में जमीन मांगी गयी है, जहां भवन का निर्माण किया जायेगा. उसे पूरी तरह से आॅडिटोरियम का रूप दिया जायेगा. सभी प्रखंडों में बेहतर स्टेडियम का निर्माण किया जायेगा.
