प्रदूषण नियंत्रण आवश्यककिसी विमारी का प्रथम व सटीक उपचार है उससे वचाव। विहारराज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा केंद्र को भेजी गयी रपट में पटनाशहर का वायु प्रदूषण सामान्य 200 माइक्रोन / घन मीटर से बढ़कर 400माइक्रोन /घन मीटर होना, इसकी आक्रामकता एबं संभावित विभीषिका कोरेखांकित कर रही है। दुनिया के सर्वाधिक प्रदूषित शहरों में बीजिंग केबाद नई दिल्ली का स्थान है एबं देश में पटना शहर का दूसरा। ऐसे में इसखतरे से लड़ने की कोई ठोस सरकारी नीति का सामने न आना चिंतनीय है। दिल्लीतो फिर भी अपने हाथ पैर मार रही है लेकिन इस विंदू पर बिहार सरकार कीनिष्क्रियता शुभ संकेत नहीं दे रही है। वायुमंडल में ऑक्सीजन की कमी ,ऑक्सीजन उगलने वाली वनो की क्रमिक कटाई एबं मानव द्वारा वन सम्पदा केअनुचित दोहन के कारण है। इस प्रकार ऑक्सीजन के उत्पादन एबं इसके मांग मेंब्यूटक्रमानुपातिक सम्बन्ध स्थापित हो गए हैं। सड़क पर दौड़ती वाहनो एबंकल-कारखानो की चिमनियों से उत्सर्जित कार्बन वायुमंडल में मौजूदप्राण-वायु को ज़हरीला बनाता जा रहा है। पलक झपकते इस खतरे से दो-दो हाथनहीं किये जा सकते। आवश्यकता है समय रहते बिहार सरकार द्वारा इसकेप्रतिकार हेतु ठोस व कारगर नीति अपनाने की जिसके क्रियान्वयन से दूरगामीपरिणाम निकले और दशकों बाद आनेवाली इस खतरे से बिहारवासियों को निजात मिलसके। मोहन दत्ता,मीनाबाजार, मधुबनी. -:मुख्यमंत्री पर स्याही फेंकना दुर्भाग्यपूर्ण:-हमारे देश की राजधानी दिल्ली में किसी के ऊपर स्याही फेंकने की घटना कोईनई बात नही है। ऐसी घटना कुछ दिन पहले भी हुई थी, परंतु मुख्यमंत्री परइस तरह से स्याही फेंकना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद घटना है। सवालउठता है कि जेड प्लस सुरक्षा रहने के बावजूद आखिर एक लड़की स्टेज के इतनेकरीब पहुँच कैसे गई। ऐसी सुरक्षा व्यवस्था हो तो कोई कुछ भी फेंक सकताहै। तो क्या इसे भी पुलिस की छोटी गलती समझ कर नज़रअंदाज़ कर दियाजायेगा। दिल्ली पुलिस को सतर्क रहना चाहिए था क्योंकि ऐसी घटनायें पहलेभी हो चुकी है। इधर घटना के बाद से ही राजनीतिक गलियारों में तू-तू,मैं-मैं का दौर जारी हो गया और ऐसा लगता है कि कुछ दिनों से ठंड पड़ीहुई सियासी मुद्दे फिर से गरम हो गई है। बिना सबूत के कोई किसी पर आरोपलगा रहा है तो कोई किसी पर। इस देश में भ्रष्टाचार और घोटाले के खिलाफकोई भी नागरिक आवाज़ उठा सकता बशर्ते उसके पास भ्रष्टाचार या घोटाले केखिलाफ पुख़्ता सबूत हो। जिस लड़की ने स्याही फेंकी उनके पास स्ट्रिंग हैया नहीं वो तो खुलासे करने बाद ही पता चलेगा। फ़िलहाल इस घटना केजिम्मेवार कुछ हद तक केंद्र सरकार भी है क्योंकि दिल्ली पुलिस केंद्रसरकार के अधीन आती है। मो.हेदायतुल्लाह,चाण्डी,दरभंगा
BREAKING NEWS
प्रदूषण नियंत्रण आवश्यक
प्रदूषण नियंत्रण आवश्यककिसी विमारी का प्रथम व सटीक उपचार है उससे वचाव। विहारराज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा केंद्र को भेजी गयी रपट में पटनाशहर का वायु प्रदूषण सामान्य 200 माइक्रोन / घन मीटर से बढ़कर 400माइक्रोन /घन मीटर होना, इसकी आक्रामकता एबं संभावित विभीषिका कोरेखांकित कर रही है। दुनिया के सर्वाधिक प्रदूषित शहरों में बीजिंग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement