ठंड से ठिठुरी जिंदगी, कुहरे ने ली जान प्रदेश में दूसरा सबसे ठंडा शहर रहा गोपालगंजअधिकतम तापमान 2.1 डिग्री गिरा न्यूतम 1.8 डिग्री गिरा फोटो नं-5, ठंड में कांपते हुए कोचिंग जातीं छात्राएं संवाददाता, गोपालगंजरविवार को भी सर्दी का सितम जारी रहा. सुबह कुहरे ने जिंदगी की रफ्तार को धीमा कर दिया. बाकी कसर ठिठुरन ने पूरी कर दी. पिछले 30 घंटे से ठंडी हवा चलने से रात के तापमान में सबसे ज्यादा कमी आयी. प्रदेश में गोपालगंज दूसरा ठंडा शहर रहा. यहां का न्यूनतम तापमान 6.1 डिग्री रहा. पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार बर्फबारी के चलते उत्तर बिहार सहित अन्य क्षेत्रों में भीषण सर्दी पड़ रही है. इसके चलते अधिकतम तापमान 24.9 से गिर कर 22.8 डिग्री सेल्सियस पर आ गिरा. रविवार सुबह भी कुछ ऐसा ही मौसम रहा. सुबह घने कुहरे के साथ ठिठुरन की मार ने लोगों को परेशान कर दिया. दोपहर 10 बजे के बाद सूरज के दर्शन हुए. इससे लोगों को थोड़ी राहत मिली. शाम को फिर से सर्दी की मार शुरू हो गयी. मौसम वैज्ञानिक डॉ एसएन पांडेय ने बताया कि सोमवार तक सर्दी का प्रकोप रहेगा.पलटा ट्रैक्टर, खलासी की मौत कुचायकोट. सासामुसा चीनी मिल से गन्ना गिरा कर लौट रहा ट्रैक्टर कुचायकोट थाना क्षेत्र के फुलवरिया पांडेय टोला के समीप घने कुहरे के कारण पुल के नीचे पलट गया, जिसमें गोपालपुर थाना क्षेत्र के पुरखास लक्ष्मीपुर कचहरी के रहनेवाले हसमुद्दीन मियां (35 वर्ष) की मौत मौके पर ही हो गयी. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. ट्रेन रही लेट, यात्री हुए परेशान कुहरे के चलते रविवार को गोरखपुर से सीवान से गुजरने वाली आधा दर्जन ट्रेनें एक से 2 घंटे तक लेट रहीं. इससे यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. यात्री ठंड के मौसम में स्टेशन पर ठिइुरते देखे गये. मंगलवार को बूंदाबांदी की संभावना मौसम वैज्ञानिक एसएन पांडेय की मानें, तो अगले बुधवार तक घना कुहरा और हवा का खेल बना रहेगा. पुरवा-पछिया हवा की टकराहट से ठंड अभी सताने को तैयार है. हालांकि धूप निकलने के कारण राहत है, लेकिन रात के तापमान में अभी और गिरावट की संभावना है. रात का तापमान 5.1 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. मंगलवार को बूंदाबांदी की संभावना बन रही है. पहाड़ों पर जारी बर्फबारी का असर माना जा रहा है. पिछले सप्ताह का तापमान दिन अधिकतम न्यूनतम शनिवार – 24.9 7.9शुक्रवार 24.2 8.1गुरुवार 23.8 8.8बुधवार 23.0 9.0मंगलवार 23.4 8.2सोमवार 22.8 8.9
BREAKING NEWS
ठंड से ठिठुरी जिंदगी, कुहरे ने ली जान
ठंड से ठिठुरी जिंदगी, कुहरे ने ली जान प्रदेश में दूसरा सबसे ठंडा शहर रहा गोपालगंजअधिकतम तापमान 2.1 डिग्री गिरा न्यूतम 1.8 डिग्री गिरा फोटो नं-5, ठंड में कांपते हुए कोचिंग जातीं छात्राएं संवाददाता, गोपालगंजरविवार को भी सर्दी का सितम जारी रहा. सुबह कुहरे ने जिंदगी की रफ्तार को धीमा कर दिया. बाकी कसर ठिठुरन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement