पांच दिवसीय पल्स पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम की हुई शुरुआत जिले में 4.14 लाख बच्चों को पिलायी जायेगी दवा पोलियो की खुराक पिलाने को बनायी गयीं 1016 टीमें फोटो नं-3, बच्चों को पोलियो की दवा पिलाते सिविल सर्जन 21 जनवरी तक चलेगा कार्यक्रम संवाददाता, गोपालगंज/मांझापांच दिवसीय पल्स पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम की शुरुआत हो गयी. रविवार को सिविल सर्जन डॉ मधेश्वर प्रसाद शर्मा ने दो बूंद जिंदगी की खुराक पिला कर इसका शुभारंभ किया. उन्होंने मांझा पीएचसी में अपने हाथों से कई बच्चों को दवा पिलायी. 21 जनवरी तक चलनेवाले इस कार्यक्रम में जिले के चार लाख 14 हजार 777 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है. डोर-टू-डोर दवा पिलाने के लिए 951 टीमों का गठन किया गया है. वहीं, 65 टीमों का गठन कर विभिन्न चौक-चौराहों व बस स्टैंड तथा सार्वजनिक स्थानों पर तैनात किया गया है. वहीं मांझा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे सिविल सर्जन डॉ शर्मा ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शक्ति सिंह को आवश्यक दिशा निर्देश दिये. उन्होंने मांझा में भी लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया. विदित हो कि मांझा में 32 हजार 24 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने के लिए 83 टीमों का गठन किया गया है. इस मौके पर एसएमओ डॉ विंदेश्वर शर्मा, यूनिसेफ की रूबी कुमारी, डॉ नौशाद आलम, डॉ मनोज कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक अंचल अप्रतिम, रामचंद्र प्रसाद, आशा प्रबंधक अरुण कुमार, राजेश कुमार सहित अन्य गण्यमान्य उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
पांच दिवसीय पल्स पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम की हुई शुरुआत
पांच दिवसीय पल्स पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम की हुई शुरुआत जिले में 4.14 लाख बच्चों को पिलायी जायेगी दवा पोलियो की खुराक पिलाने को बनायी गयीं 1016 टीमें फोटो नं-3, बच्चों को पोलियो की दवा पिलाते सिविल सर्जन 21 जनवरी तक चलेगा कार्यक्रम संवाददाता, गोपालगंज/मांझापांच दिवसीय पल्स पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम की शुरुआत हो गयी. रविवार को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement