बार्सीलोना कोपा कप के क्वार्टर फाइनल में बार्सीलोना. बार्सीलोना ने इस्पेनियोल को औसत के आधार पर 6-1 से हरा कर कोपा डेल रे फुटबॉल क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया. बार्सीलोना की जीत के नायक उसके स्टार स्ट्राइकर लियोनेल मेसी रहे, जिन्होंने हाल ही में पांचवीं बार फीफा के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर का पुरस्कार जीता है. पिछले 10 दिनों में दोनों टीमों के बीच हुए पिछले दो मुकाबले तनावपूर्ण थे, लेकिन इस मैच में ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला. इससे पहले एथलेटिक बिलबाओ, सेल्टा विगो और लॉस पामास भी अंतिम आठ में पहुंच चुके हैं.————–रूस को डोपिंग के लिए चेतावनी दी गयी थी: आइएएफपेरिस. आइएएएफ के पूर्व महासचिव ने पुष्टि की है कि उन्होंने 2009 में कई पत्र लिख कर रूसी महासंघ को डोपिंग मामलों की चिंताजनक संख्या को लेकर चेतावनी दी थी. आइएएएफ के तत्कालीन महासचिव पियरे वीस ने कहा कि उन्होंने जून और अक्तूबर 2009 में यह दो पत्र लिखे थे. इनमें से एक पत्र उस साल बर्लिन में अगस्त में हुई विश्व चैंपियनशिप से पहले, जबकि दूसरा बाद में लिखा गया था.———–पर्थ की तरह की सपाट होगी ब्रिसबेन की पिच : फॉकनरब्रिसबेन. ऑस्ट्रेलियाई हरफनमौला जेम्स फॉकनर का मानना है कि गाबा पर भारत के खिलाफ दूसरे वनडे में पिच सपाट होगी, लेकिन वाका की पिच से अधिक प्रतिस्पर्धी रहेगी. फॉकनर ने दूसरे वनडे से पहले कहा, ‘पर्थ की विकेट से सभी हैरान रह गये थे. यह काफी सपाट विकेट थी और उस पर काफी रन बने. मेरा मानना है कि जब 300 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया जाये, तो विकेट सपाट ही रहती है.’ उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि शुक्रवार को भी विकेट ऐसी ही होगी. मैंने कभी यहां ऐसी विकेट नहीं देखी है जो सपाट नहीं हो, लेकिन इस पर रोचक प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी. ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ में चौतरफा तेज आक्रमण उतारा था और यहां भी उसी की उम्मीद है. फॉकनर ने कहा कि पर्थ में और यहां रनों का प्रवाह रोकना मुश्किल होता है. एमसीजी या कैनबरा में ऐसा नहीं होगा. पहले मैच में सभी गेंदबाजों की धुनाई हुई.
बार्सीलोना कोपा कप के क्वार्टर फाइनल में
बार्सीलोना कोपा कप के क्वार्टर फाइनल में बार्सीलोना. बार्सीलोना ने इस्पेनियोल को औसत के आधार पर 6-1 से हरा कर कोपा डेल रे फुटबॉल क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया. बार्सीलोना की जीत के नायक उसके स्टार स्ट्राइकर लियोनेल मेसी रहे, जिन्होंने हाल ही में पांचवीं बार फीफा के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर का पुरस्कार जीता है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement